पूजन सामग्री से सज गयी हैं राजधानी रांची की दुकानें, बाजार में दिख रहा रामोत्सव का उल्लास
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होनेवाली पूजा-अर्चना के लिए रामलला की प्रतिमाओं की भी मांग तेज हो गयी है. ये प्रतिमाएं हर आकार में उपलब्ध हैं. इन्हें मुरादाबाद व अलीगढ़ से मंगाया गया है.
रांची : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास राजधानी रांची के बाजारों में भी दिख रहा है़ पूजन सामग्री सजी हुई हैं. रंगोली पाउडर, दीया, झंडे आदि से दुकानें पट गयी हैं. बाजार में प्लेन और डिजाइनर दीयों की अच्छी मांग है. इसकी खरीदारी के लिए लोग पूजा और कुम्हारों की दुकानों में जा रहे हैं. वहीं कई बड़े संस्थानों ने पश्चिम बंगाल से दीये मंगवाये हैं.
रामलला की प्रतिमाएं भी सबको भा रही हैं :
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होनेवाली पूजा-अर्चना के लिए रामलला की प्रतिमाओं की भी मांग तेज हो गयी है. ये प्रतिमाएं हर आकार में उपलब्ध हैं. इन्हें मुरादाबाद व अलीगढ़ से मंगाया गया है. प्रतिमा 1000 से 2000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. वहीं हनुमानजी की प्रतिमा की भी मांग है. साथ ही राम दरबार वाली प्रतिमा, हनुमान चालीसा, रामायण, सुंदरकांड सहित अन्य धार्मिक पुस्तक, लाल सूती व रेशमी वस्त्रों की भी मांग है. भगवान की पोशाक दिल्ली, मथुरा, वृंदावन आदि जगहों से मंगायी गयी हैं.
Also Read: Ram Mandir in Jharkhand: रांची में हैं चार राम मंदिर, एक 400 साल से भी ज्यादा पुराना
श्री महावीर मंदिर विकास समिति चलायेगी सफाई अभियान
रांची. श्री महावीर मंदिर विकास समिति, न्यू मधुकम 22 जनवरी को सफाई अभियान चलायेगी. समिति अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर मंदिर और मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया जायेगा. दीपों की सजावट होगी. प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इधर, मोहल्ले की महिलाएं रोजाना भजन-कीर्तन कर रही हैं. कई लोग अयोध्या भी जा रहे हैं. आयोजन में रंजन पांडेय, कंचन राय, अनिल प्रमाणिक, ब्रजेश साव, सतीश चौधरी, कृष्णा यादव, सूर्यकांत सिंह, रमेश साव, राकेश सिंह, चंदन साव, अनुज शर्मा, संतोष चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, सुनील साव, सुनील शर्मा, मंगल लोहरा व रंजीत ठाकुर आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.