रामलला की जन्मभूमि अयोध्या आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन की देंगे सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रामलला की जन्मभूमि पर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर अयोध्या सजधज कर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आध्यात्मिक केंद्र के साथ-साथ एक नए भारत का मॉडल पेश करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | December 30, 2023 6:33 AM
an image

अयोध्या से आनंद मोहन

अयोध्या सजधज कर तैयार है. रामलला 22 जनवरी को अयोध्या पधारेंगे. इसे लेकर पूरा देश रोमांचित है. कण-कण में भगवान राम हैं. 30 दिसंबर को यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की जन्मभूमि पर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर अयोध्या सजधज कर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को आध्यात्मिक केंद्र के साथ-साथ एक नए भारत का मॉडल पेश करेंगे. शनिवार को पीएम मोदी श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

बदल रही है भगवान राम की जन्मभूमि

भगवान राम की जन्मभूमि बदल रही है. अयोध्या में 15 एकड़ में बस स्टैंड बन रहा है. शुक्रवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता अभियान चलाया. रामलला की भूमि एक दिव्य स्वरूप पा रही है. यह भूमि अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रही है.

Also Read: अयोध्या एयरपोर्ट की लेटेस्ट तस्वीर आयी सामने, जानें कब है लोकार्पण और क्या है नाम

Exit mobile version