Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रांची के कांके डैम में होगी राम सह गंगा आरती
रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई गेट के सामने कांके डैम में 21 जनवरी को भजन संध्या और राम सह गंगा आरती का आयोजन किया गया है. श्रीबगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान (रांची) के द्वारा यह आयोजन किया गया है. संस्थान के सचिव पंडित रामदेव पांडेय ने बताया कि 2018 में पहली बार गंगा आरती का आयोजन हुआ था.
रांची: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम राजधानी रांची के कांके डैम में भजन संध्या और राम सह गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. राम सह गंगा आरती को लेकर गोबर की दीये से कांके डैम जगमग होगा. पंडित रामदेव पांडेय ने बताया कि दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा. रामभक्त इस खास मौके पर पांच-पांच दीये लेकर जरूर आएं. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ व विधायक समेत अन्य मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि 22 जनवरी की शाम सात बजे रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में राम आरती का आयोजन किया जाएगा.
भजन संध्या और राम सह गंगा आरती का आयोजन
रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई गेट के सामने कांके डैम में 21 जनवरी को भजन संध्या और राम सह गंगा आरती का आयोजन किया गया है. श्रीबगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान (रांची) के द्वारा यह आयोजन किया गया है. संस्थान के सचिव पंडित रामदेव पांडेय ने बताया कि अक्टूबर 2018 में झारखंड में पहली बार गंगा आरती का आयोजन इसी स्थल पर हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण कार्यक्रम स्थगित था. इसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा आरती की जाती है. इसके आयोजन में आलोक कुमार की महती भूमिका रही थी और इस बार भी इनकी अहम भूमिका है. कलाकरों में रजनीश पाठक, मेघा पाण्डेय, मंगलम कुमार, अभिजीत पाण्डेय, विद्या राज पाण्डेय होंगे. दोपहर तीन बजे धर्मेंद्र कुमार राय और भजन मंडली के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा. इस अवसर पर संस्था के द्वारा साहिवाल गाय के गोबर से बने दीपक, धूपबत्ती का प्रयोग किया जाएगा. झारखंड में पहली बार स्थानीय गोबर से कलाकारों के द्वारा बनाया गया है.
22 जनवरी को श्रीराम जानकी मंदिर में राम आरती का आयोजन
पंडित रामदेव पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे. इसी दल के द्वारा 22 जनवरी शाम 7 बजे श्रीराम जानकी मंदिर हाउसिंग कॉलोनी, बरियातू (रांची) में राम आरती का आयोजन किया जाएगा.