Ayodhya Ram Mandir: रांची के कांके डैम पर राम सह गंगा आरती, 22 जनवरी को बरियातू रामजानकी मंदिर में होगी आरती
मां बगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान रांची के सचिव पंडित रामदेव पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रांची के कांके डैम में राम सह गंगा आरती की गयी. इसके पहले 2018 में झारखंड में पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया गया था.
रांची: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. इसकी पूर्व संध्या पर रांची के कांके डैम में राम सह गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान कांके डैम का भव्य नजारा देखते ही बन रहा था. मां बगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान रांची के द्वारा यह आयोजन किया गया. इस अवसर पर एक सौ और इक्यावन दीए प्रज्ज्वलित कर आरती की गयी. इसके अलावा धूप एवं दीप से आरती की गयी. स्थानीय युवाओं में रजनीश पाठक, मेधा पाण्डेय, मंगलम कुमार, विद्या पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय सुसज्जित मंच से आरती कर रहे थे. इनके साथ बड़ी संख्या में लोगों ने राम सह गंगा आरती की. भजन संध्या में गायक धर्मेंद्र कुमार राय ने भजन व सोहर की प्रस्तुति दी. आरती के यजमान आलोक कुमार, गोपाल भगत रहे. स्वस्तिवाचन पंडित कौशल मिश्र ने किया.
कांके डैम में भक्तों ने की राम आरती
उतारूं हे सखी हे उतारूं राजा राम जी की आरती… धुन से श्री राम से श्री राम की आरती की गयी. इस अवसर पर कांके डैम को दीपक व पताकों से सजाया गया और गोबर से बने दीपक को कांके डैम में छोड़ा गया. गोबर का दीपक पानी में डूबता नहीं है. इस कारण कांके डैम का दृश्य मनमोहक लग रहा था.
22 जनवरी शाम 7 बजे बरियातू मंदिर में कार्यक्रम
मां बगलामुखी ब्रह्म विद्या संस्थान रांची के सचिव पंडित रामदेव पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रांची के कांके डैम में राम सह गंगा आरती की गयी. इसके पहले 2018 में झारखंड में पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया गया था. 22 जनवरी शाम 7 बजे श्री राम जानकी मंदिर हाउसिंग कॉलोनी, बरियातू में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.