Ayodhya Ram Mandir: रांची के पहाड़ी मंदिर से निकली श्रीराम यात्रा,मर्यादा पुरुषोत्तम के जयघोष से गूंजी राजधानी
रांची के पहाड़ी मंदिर से निकाली गयी यह भव्य श्रीराम यात्रा रातू रोड दुर्गा मंदिर, न्यू मार्केट चौक, लोहा पट्टी, अपर बाजार, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक होते हुए मेन रोड स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची. इस दौरान रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
रांची: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय है. चारों तरफ श्रीराम के जयघोष गूंज रहे हैं. इसी कड़ी में युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल, रांची) के बैनर तले रांची के पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से रविवार को भव्य श्रीराम यात्रा निकाली गयी. युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी की जा रही थी. श्रीराम यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयघोष से पूरी रांची गुंजायमान हो गयी. छोटे-छोटे बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भगवान के स्वरूप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रामभक्तों का उत्साह देखते बन रहा था.
पहाड़ी मंदिर से अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची श्रीराम यात्रा
रांची के पहाड़ी मंदिर से निकाली गयी यह भव्य श्रीराम यात्रा रातू रोड दुर्गा मंदिर, न्यू मार्केट चौक, लोहा पट्टी, अपर बाजार, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक होते हुए मेन रोड स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची. हमेशा की तरह युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति द्वारा शहर के लोगों को जोड़कर इस भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
श्रीराम यात्रा में ये रहे शामिल
इस भव्य श्रीराम यात्रा में मुख्य रूप से अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल, सोमवित माजी, दीपक ओझा, सोनू सिंह, बिट्टू सिंह, नेहा गिरी, विनय सिंह, आरिफ बट्ट, लखन सहनी, विजेंदर सिंह, साहिल, मुस्कान पाठक, सूम्मी वर्मा, अर्चना चौबे, उज्जवल कुमार सिन्हा, मंटू पांडे, डॉ मुकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सोनी, अशोक यादव, अभिजीत राज, मीनू सिंह, सीनू वर्मा, सुप्रिया, खुशी कांकन, मोहन गोस्वामी, रोमा सरकार, अमित कुमार रॉय, विभू, अमृता शर्मा, पूजा कुमारी, कुमार बंटी, राजीव पांडे, सिम्मी गोस्वामी, शिल्पी कुमारी वर्मा, रत्नेश सिन्हा, अंशु, महिमा सिन्हा, रोहित कुमार, विनिता, अनिता सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे.