रांची : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड के विभिन्न जिलों में भी कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. इसके मद्देनजर राज्यभर में 3500 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिक संख्या में लाठी बल के अलावा सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. वहीं, सामान्य इलाकों में लाठी बल की तैनाती की गयी है.
जमशेदपुर को 300, चाईबासा को 100, खूंटी को 100, सिमडेगा को 100, सरायकेला को 100, गुमला को 100, लोहरदगा को 200, हजारीबाग को 300, गिरिडीह को 150, कोडरमा को 150, चतरा को 150, रामगढ़ को 100, बोकारो को 200, धनबाद को 200, पलामू को 200, लातेहार, गढ़वा और पाकुड़ को 100-100, साहिबगंज, जामताड़ा, दुमका और गोड्डा को 150- 150 पुलिस बल दिये गये हैं.
Also Read: जमशेदपुर: घरों में सजेंगे चांदी के राम दरबार, दीयों की रौशनी से जगमगा उठेगा सरायकेला का यह मंदिर
पुलिस के जवानों को किसी प्रकार की घटना से निबटने से लिए आवश्यक उपकरण भी दिये गये हैं. इसके अलावा सभी रेंज डीआइजी को भी विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. राज्य के वैसे इलाके के बारे में स्पेशल ब्रांच के सहयोग से सूचना एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है, जहां पर किसी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का काम किया जा रहा है, ताकि किसी तरह से भड़काऊ पोस्ट लिखकर विवाद उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजधानी के अधिकांश स्कूल बंद रहेंगे. रांची सहोदया के अध्यक्ष सह जेवीएम श्यामली स्कूल के प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि जेवीएम श्यामली स्कूल व डीएवी ग्रुप के भी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को केंद्र सरकार की सभी संस्था आधा दिन खोलने के सर्कुलर के आलोक में राजधानी के अन्य स्कूलों को उन्होंने मैसेज भेज कर बंद रखने की बात कही है.
चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल, सच्चिदानंद ज्ञान भारी स्कूल (डोरंडा ), बिशप स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, लिटिल विंग्स स्कूल (बूटीमोड़), हिल टॉप स्कूल, कैंब्रियन स्कूल (कांके रोड), मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, लेडी केसी राॅय स्कूल (डीएवी आलोक, अरगोड़ा, नयासराय, पुंदाग और इटकी), एलए गार्डेन, इस्ट प्वाइंट स्कूल, स्टेप बाई स्टेप स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, ब्राइट एंजेल्स प्ले स्कूल (चुटिया), सेवेन स्टार एकेडमी, लिटिल एंजेल्स नर्सरी स्कूल, गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल (मोरहाबादी व लालपुर) और फर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल (अशोक नगर) शामिल हैं.