रांची : अयोघ्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची में 21 और 22 जनवरी को कई कार्यक्रम होंगे. लेकिन, मेन रोड और साइलेंस जोन में प्रशासन की ओर से जुलूस की अनुमति नहीं है. हालांकि, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने अपने स्तर से आयोजन की तैयारी की है. जिला प्रशासन के पास दर्जनों संगठनों ने आयोजन को लेकर अनुमति मांगी है, जो फिलहाल लंबित हैं. इधर, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड के विभिन्न जिलों में भी कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से रांची सहित अन्य जिलों को 3500 अतिरिक्त पुलिस बल दिये गये हैं.
इसके अलावा सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिलों को अलर्ट किया गया है. रांची को 500 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. रांची में 21 और 22 जनवरी को मेन रोड, हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र, नामकुम व लोअर बाजार, डाेरंडा, कोतवाली, बरियातू, सदर, डेलीमार्केट, अरगोड़ा, लालपुर, पुंदाग ओपी क्षेत्र में विशेष गश्ती शुरू कर दी गयी है. इन इलाकों में प्रशासन ड्रोन, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जायेगी. इसके अलावा चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों व संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
Also Read: रांची मेन रोड हिंसा केस: सीआईडी को मिले दो आरोपियों की संलिप्तता के साक्ष्य, रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ
ट्रैफिक पुलिस ने अब तक रांची शहरी क्षेत्र का कोई रूट प्लान जारी नहीं किया है. अधिकारी बताते हें कि हर क्षेत्र में ट्रैफिक बलों की तैनाती रहेगी. जहां जरूरत पड़ेगी, वहां पर रूट डायवर्ट किया जायेगा.