रांची: आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा की अध्यक्षता में झारखंड में वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्ययोजना की स्वीकृति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. इसमें अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने झारखंड के नेतरहाट एवं पतरातू में योग एवं आयुष केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया. झारखंड आयुष को लेकर कुल 159.36 करोड़ की राशि की कुल चार नई योजनाओं सहित अठारह योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी.
पिछले वर्ष भी भारत सरकार के द्वारा 50 शय्यायुक्त आयुष धन्वंतरि अस्पताल, रांची एवं पूर्वी सिंहभूम तथा पांच 10 शय्यायुक्त आयुष धन्वंतरि अस्पताल गुमला, पलामू, देवघर, दुमका एवं बोकारो जिले में स्वीकृत की गयी थी. आयुष मंत्रालय का लक्ष्य है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक आयुष चिकित्सा पहुंचाने के लिए कुल 745 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोलना. अब तक 550 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोले जा चुके हैं. शेष आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सिंतबर 2023 तक खोले जाएंगे.
अब तक भारत सरकार द्वारा झारखंड को कुल 185.38 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है. इसमें 141.17 करोड़ की राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, आयुष के परियोजना समन्वयक राजीव कुमार एवं आयुष निदेशक डॉ फजलुस समी शामिल थे.