आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से ऐसे पैसे ऐंठ रहे झारखंड के अस्पताल
Ayushman Bharat Yojana: झारखंड के अस्पताल अब आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से गलत तरीके से पैसे लेने लगे हैं. गरीब मरीजों से 25 से 35 हजार देने को मजबूर हैं.

Ayushman Bharat Yojana| रांची, राजीव पांडेय : झारखंड के अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से पैसे ऐंठने का नायाब तरीका निकाल लिया है. मरीजों के परिजनों को गलत जानकारी देकर अलग से पैसे देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. पहले कुछ अस्पताल ही ऐसा करते थे, लेकिन अब खुलेआम यह सब हो रहा है. प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रांची के रातू रोड की रहने वाली यमुना देवी लोगों के घरों में झाडू लगाने और बर्तन धोने का काम करती हैं. इलाज कराने के लिए जगन्नाथपुर के एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल गयीं. वहां उनसे कहा गया कि इस पैकेज में बीमारी का इलाज नहीं हो सकता. अगर अलग से 25,000 रुपए देंगे, तो इलाज हो जायेगा, लेकिन इसका बिल नहीं मिलेगा. किसी तरह परिजनों ने पैसे का इंतजाम किया और बिना बिल लिये ही यमुना देवी का इलाज करवाया.
सविता कुमारी से सर्जरी के लिए अलग से लिये 35,000 रुपए
ऐसा ही पिस्का मोड़ निवासी सविता कुमारी (बदला हुआ नाम) के साथ भी हुआ. उन्होंने हरिहर सिंह रोड स्थित एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में दिल का इलाज कराया. उनके पास 70 साल से अधिक उम्र वाला आयुष्मान कार्ड था. परिजन अस्पताल पहुंचे, तो बताया गया कि आयुष्मान पैकेज में इलाज संभव नहीं है. बाद में कहा कि इलाज तो हो जायेगा, लेकिन 35,000 रुपए अलग से देने होंगे. इसका बिल नहीं मिलेगा. परिजन तैयार हो गये, तो इलाज हुआ.
सर्जरी के लिए अलग से वसूल रहे 25,000-35,000 रुपए
यह अस्पतालों का नायाब तरीका है आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से पैसे वसूलने का. योजना के तहत इलाज का खर्च निर्धारित होने के कारण निजी अस्पतालों के पास ऑन पेपर अधिक पैसे लेने की गुंजाइश नहीं है. ऐसे में लाभुक से पैसे ऐंठने का अस्पतालों ने यह नया तरीका खोज निकाला है. अब अस्पतालों में सर्जरी के लिए अलग से 25,000 से 35,000 रुपए लिये जा रहे हैं. पहले ही यह शर्त रख दी जाती है कि इस रकम का कोई बिल या कागज नहीं मिलेगा.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
जमीन बेचकर, गहना बंधक रखकर, सूद पर पैसे लेकर करा रहे इलाज
ऐसे मरीजों के परिजनों को लगता है कि अगर सामान्य पैकेज से इलाज कराना पड़ा, तो 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपए लग जायेंगे. इसलिए वह विवश होकर पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं. 35,000 रुपए देने के लिए गरीब मरीज जमीन बंधक रख देते हैं या गहना गिरवी रखते हैं. जिनके पास जमीन या गहना नहीं होता, वे सूद पर पैसे लेकर अस्पताल को दे रहे हैं. आयुष्मान योजना में 70 साल से अधिक उम्र के मरीजों से भी अलग से पैसे वसूले जा रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी हो गये हैं खेल में शामिल
रांची के कई निजी अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के लाभुकों से पैसे वसूलने का यह तरीका अपना लिया है. इसमें छोटे अस्पताल के बाद अब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी शामिल हो गये हैं. यह सब डॉक्टरों की मिलीभगत और सहमति से होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी माना है कि पहले कुछ ही अस्पताल ऐसा कर रहे थे, लेकिन अब यह खुलेआम होने लगा है.
ऐसे अस्पतालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी
इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के पैकेज को फरवरी से ही बढ़ा दिया गया है. अगर झारखंड में ऐसी गड़बड़ी हो रही है, तो इसकी जांच करायी जायेगी. आयुष्मान योजना से जुड़े लाभुकों से अपील है कि ऐसे अस्पतालों की शिकायत करें. उनकी शिकायत को गोपनीय रखा जायेगा. आयुष्मान योजना के लाभुकों से बेवजह पैसे ऐंठने वाले अस्पतालों को चिह्नित कर उनके खलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें
16 मार्च 2025 को आपके शहर में कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां देखें
Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
PHOTOS: रामगढ़ में हेमंत सोरेन ने की बाहा पूजा, गोमिया में सरहुल पूजा में शामिल हुए योगेंद्र प्रसाद
18 लाख महिलाओं को क्यों नहीं मिला मंईयां सम्मान का पैसा? हेमंत सोरेन से बाबूलाल मरांडी का सवाल