14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayushman Card: मोदी सरकार की इस योजना से झारखंड के 5.66 लाख बुजुर्गों को मिलेगा बड़ा लाभ, जल्द कराएं पंजीयन

Ayushman Card : अगर आपके घर में भी बुजुर्ग हैं और आपको भी उनके स्वास्थ्य की चिंता है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ दिनों पहले एक ऐसी स्कीम लांच की है जो सिर्फ बुजुर्गों के लिए है.

Ayushman Card : केंद्र सरकार 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वय वंदना कार्ड जारी कर रही है. झारखंड में भी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वय वंदना कार्ड का शुभारंभ हो गया है.

क्या है वय वंदना कार्ड ?

आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत 70 साल से अधिक की आयु वाले बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार ने वय वंदना कार्ड बनाने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत बुजुर्गों को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इस योजना का लाभ झारखंड के 5,66,246 बुजुर्गों को मिलेगा.

कैसे बनेगा वय वंदना कार्ड ?

वय वंदना कार्ड सिर्फ 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का बनाया जाएगा. इसके लिए बुजुर्गों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. बुजुर्ग आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या प्रज्ञा केंद्र पर पहुंचकर ऑनलाइन कार्ड बनवा सकते हैं.

Also Read: LPG Price In Ranchi: रांची सहित पूरे झारखंड में बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, देखें अपने शहर का ताजा रेट

Also Read: Nishikant Dubey: झारखंड में लागू कराएंगे NRC, बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर बरसे निशिकांत दुबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें