Ayushman Card : केंद्र सरकार 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वय वंदना कार्ड जारी कर रही है. झारखंड में भी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वय वंदना कार्ड का शुभारंभ हो गया है.
क्या है वय वंदना कार्ड ?
आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत 70 साल से अधिक की आयु वाले बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार ने वय वंदना कार्ड बनाने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत बुजुर्गों को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. इस योजना का लाभ झारखंड के 5,66,246 बुजुर्गों को मिलेगा.
कैसे बनेगा वय वंदना कार्ड ?
वय वंदना कार्ड सिर्फ 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का बनाया जाएगा. इसके लिए बुजुर्गों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. बुजुर्ग आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या प्रज्ञा केंद्र पर पहुंचकर ऑनलाइन कार्ड बनवा सकते हैं.
Also Read: LPG Price In Ranchi: रांची सहित पूरे झारखंड में बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, देखें अपने शहर का ताजा रेट
Also Read: Nishikant Dubey: झारखंड में लागू कराएंगे NRC, बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर बरसे निशिकांत दुबे