15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga Campaign : रांची DC ने की बैठक, कहा-सभी घरों के लिए दिया जा रहा नि:शुल्क तिरंगा

Azadi ka Amrit Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को बैठक की गयी. इसकी सफलता को लेकर निर्देश दिया गया.

Azadi ka Amrit Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता को लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को बैठक की गयी. उपायुक्त द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जिले के हर घर में तिरंगा फहराये जाने को लेकर उपस्थित लोगों से उनके स्तर से सहयोग को लेकर विचार विमर्श किया गया. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि चेंबर से संबद्ध निकायों को झंडा उपलब्ध करा दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नि:शुल्क तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है.

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता पर जोर

रांची के उपायुक्त द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अभियान के दौरान अच्छी तादाद में झंडा फहराये जाने की बात कही गयी. केन्द्रीय मंदिर प्रबंधन समिति और सेट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया. बस ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि रांची से निकलनेवाली हर बस में तिरंगा लगाने की व्यवस्था की गयी है. अभियान को लेकर जागरूकता के संबंद्ध में उपायुक्त ने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों से छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाले जाने को कहा.

Also Read: स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा का Doordarshan पर कब से हो रहा प्रसारण, ये है डिटेल्स

रांची डीसी ने की अपील

उपायुक्त ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नि:शुल्क तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान राष्ट्रध्वज का सम्मान सुनिश्चित करें. तिरंगा हर घर के लिए संपत्ति है. इसे फहराने के बाद ससम्मान उतार लें और अपने घर में सहेज कर रखें. उन्होंने नागरिकों से कहा कि संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट www.harghartiranga.com पर झंडे के साथ सेल्फी अपलोड करें और सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga का उपयोग करें.

Also Read: रांची से Dubai, Bangkok के लिए शुरू हो विमान सेवा, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बोले BJP MP संजय सेठ

ये थे उपस्थित

समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रामवृक्ष महतो, उप नगर आयुक्त रांची, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता केके अग्रवाल, जिला खेल पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र के सभी अंचलअधिकारी, केन्द्रीय शांति समिति के सदस्य, अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, अध्यक्ष केन्द्रीय गुरूद्वारा समिति, अध्यक्ष केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति, रांची , अध्यक्ष केन्द्रीय मंदिर प्रबंधन समिति, अध्यक्ष केन्द्रीय मुहर्रम कमिटी, रांची, सचिव केन्द्रीय सरना समिति, राँची, अध्यक्ष केन्द्रीय निजी महाविद्यालय एसोसिएशन, रांची, बस ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें