आजादी का अमृत महोत्सव: झारखंड को इस कैटेगरी में मिला तीसरा स्थान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ये टीम पुरस्कृत
Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत गम्हरिया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत टीम (सीएचओ अल्का खलखो, एएनएम बरेन मिंज तथा सहिया सालो देवी) को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया.
Jharkhand News: आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज स्क्रीनिंग (NCD Screening) कैटेगरी में झारखंड को देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस, 2021 के अवसर पर दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ भारती पवार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के मिशन निदेशक रमेश घोलप को यह पुरस्कार दिया. झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत गम्हरिया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत टीम (सीएचओ अल्का खलखो, एएनएम बरेन मिंज तथा सहिया सालो देवी) को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया.
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा 16 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियों को लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों के क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लक्ष्य का निर्धारण किया गया था. जिसमें प्रति सेंटर 100 गैर संचारी रोगों (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) की जांच एवं इलाज, प्रति सेंटर 10 वेलनेस एक्टिविटी(योगा सेशन, मॉर्निंग वॉक आदि) प्रमुख गतिविधियां शामिल थीं. आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी स्वास्थ्य दिवस पर विशेष जांच, योग एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां करायी जा रही हैं.
झारखंड में अब तक कुल 1633 आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं. 1633 आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 16 नवंबर से 12 दिसंबर के दौरान कुल 2,33,189 वयस्क व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 1,61,900 से 71,289 अधिक है. इस दौरान सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी कुल 15,684 गतिविधियां की गयीं. इसमें झारखंड के कुल 4,45,853 लोगों ने भाग लिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra