सोनेट को हरा कर कुश्माही सीए बनी चैंपियन

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:49 PM

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट

खेल संवाददाता, रांची

कुश्माही क्रिकेट अकादमी ने लिटिल विंग्स बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. शनिवार को धुर्वा गोलचक्कर मैदान पर खेले गये फाइनल में उसने सोनेट क्रिकेट अकादमी नामकुम को हराया. कुश्माही सीए ने पहले बल्लेबाजी की और सुबोध (100) के शतक की मदद से 35 ओवर में सात विकेट पर 256 रन बनाये. सुबोध के अलावा कुश्माही की ओर से अविनाश (57) और संतोष (53) ने भी अर्धशतक जड़ा. सोनेट की ओर से धीरज थापा ने तीन विकेट लिये. जवाब में सोनेट सीए 25.4 ओवर में 127 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के लिए आशीष ने 35 व शुभम ने 24 रन बनाये. कुश्माही के ऋषभ और भास्कर ने तीन-तीन विकेट लिये.

प्रतियोगिता में बेस्ट बैटर का पुरस्कार संतोष कुमार (कुश्माही)को दिया गया. बेस्ट बॉलर अमित इंदुअर (जेयूवीएनएल) को, मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार सुबोध कुशवाहा (कुश्माही) को दिया गया. विजेता व उपविजेता टीमों काे आरडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा, सचिव शैलेंद्र कुमार, रामेंद्र कुमार (निदेशक, लिटिल विंग्स स्कूल) और कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक ने पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के कार्यकारी सदस्य चंचल भट्टाचार्य, रमेश सिंह, मुजफ्फर अली (मुन्ना), सहायक सचिव सुनील पाल, शंभू सिन्हा, पूर्व रणजी खिलाड़ी एसपी गौतम, एसकेपांडेय, प्रशांत कुमार, मो फैयाज, युवराज सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version