बी डिवीजन क्रिकेट: जेयूवीएनएल और कुशमाही सीए जीते
बी डिवीजन क्रिकेट: जेयूवीएनएल और कुशमाही सीए जीते
रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गये. जिसमें पहले मैच में कुशमाही सीए ने केडी गिरी को 221 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशमाही सीए ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 262 रन बनाये. इसमें सुबोध में 79, ऋषभ ने 43, भास्कर ने 42 रन बनाये. सचिन ने तीन विकेट लिये. जवाब में केडी गिरी की टीम 12.2 ओवर में 41 रन पर ही सिमट गयी. इसमें आयूष ने पांच व ऋषभ ने चार विकेट चटकाये. दूसरे मैच में जेयूवीएनएल ने नगड़ी सीए को 12 रन से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेयूवीएनएल ने 33 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाये. इसमें ज्वाला ने नाबाद 57, अश्विनी ने 27 रन बनाये. अरबाज ने तीन व रवि राज ने दो विकेट लिये. जवाब में नगड़ी सीए की टीम 25.1 ओवर में 137 पर ऑलआउट हो गयी. इसमें अमृता ने 28, रवि राज ने 27 रन बनाये. ज्वाला व अमित ने तीन-तीन व रितु मुंडा ने दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है