12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बी डिवीजन क्रिकेट में सोनेट और मिताली सीए जीते

सोनेट सीए ने पहले बल्लेबाजी की और नौ विकेट पर 169 रन बनाये.

रांची. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में बुधवार को सोनेट क्रिकेट अकादमी और मिताली क्रिकेट अकादमी ने अपने-अपने मैच जीत लिये. दोनों ने क्रमश: आरएसए एसआर और जस्टिस रेड को हराया. नेहरू ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में सोनेट सीए ने पहले बल्लेबाजी की और नौ विकेट पर 169 रन बनाये. धीरज थापा ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. राजीव ने 35 व रवि ने 22 रन बनाये. आरएसए एसआर के उबैद अली ने तीन, जबकि मो कमर व सौरभ ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में आरएसए एसआर की टीम 138 रन पर आउट हो गयी. अबिदुर ने 23, देवांश ने 22 व अरमान ने 20 रन बनाये. राजीव ने तीन, मुन्ना व धीरज ने दो-दो विकेट लिये. गोलचक्कर मैदान पर दूसरे मैच में मिताली सीए 228 रन बना कर आउट हो गयी. रोहित ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. आदर्श ने 33 व सुब्रतो ने 26 रन बनाये. जस्टिस रेड के अमित, पीयूष और सुमित ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में जस्टिस रेड की टीम 157 रन पर सिमट गयी. अमित आर्य ने 25, सफी दयान ने 23 व सुमित राज ने 21 रन बनाये. मिताली की ओर से अजय व रोहित ने तीन-तीन, रोहित राम व जाहिद ने दो-दो विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें