ड्रीम बिग और विधान क्रिकेट क्लब जीते
आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को नॉकआउट मैच खेले गये
रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को नॉकआउट मैच खेले गये. पहले मैच में ड्रीम बिग क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स को 45 रन से हराया. ड्रीम बिग क्रिकेट अकादमी ने 28 ओवर में नौ विकेट पर 214 रन बनाये. इसमें रूपेश ने 48, राहुल ने 44 व भुवन ने 42 रनों की पारी खेली. सूरज ने तीन व पवन ने दो विकेट लिये. जवाब में अचीवर्स की टीम 24.5 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गयी. इसमें सतीश ने 34 व सूरज ने 34 रन बनाये. भुवन व सावन ने तीन-तीन विकेट लिये. दूसरे मैच में विधान क्रिकेट क्लब ने ओरमांझी सीसी को चार विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरमांझी सीसी 163 रन पर आउट हो गया. पीयूष ने 54, सनी ने 37 व यश ने 26 रनों की पारी खेली. गौरव व यूसुफ ने तीन-तीन व हरित ने दो विकेट लिये. जवाब में विधान सीसी ने 25.3 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बना कर मैच जीता. रंजीत ने 50 व अरमान ने 48 रन बनाये. विशाल ने दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है