रांची. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में मंगलवार को गेंदबाजों का जलवा रहा. गेंदबाजों के प्रदर्शन से साईं धुर्वा ‘ए’, आसएसए (सीनियर) और रॉकमैंस रेड ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. गोलचक्कर ग्राउंड में खेले गये दिन के पहले मैच में साईं धुर्वा ‘ए’ ने जूनियर मंथन को आठ विकेट से, टाटीसिलवे मैदान पर खेले गये दूसरे मैच में आरएसए (सीनियर) ने आर्यन कोकर ‘ए’ को नौ विकेट से और नेहरू मैदान पर खेले गये मुकाबले में रॉकमैंस रेड ने अरगोड़ा येलो को 144 रन से पराजित किया. दिन के पहले मैच में साईं धुर्वा के अनुकृष्ण ने 20 रन देकर पांच, दूसरे मैच में आरएसए (सीनियर) के आशीष ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ छह रन देकर आठ विकेट झटके. वहीं, तीसरे मैच में रॉकमैंस रेड के दीपांशु ने 23 रन देकर छह विकेट लिये. संक्षिप्त स्कोर जूनियर मंथन : 71 रन (बाबू आलम 21, अनुकृष्ण 20/5, ओम व अमर 2-2 विकेट). साईं धुर्वा ‘ए’: 2/75 रन (अक्षांश 31). आर्यन कोकर ‘ए’ : 42 रन (आशीष 06/8 विकेट). आरएसए (सीनियर) : 1/43 रन (शौर्य 22). रॉकमैंस रेड : 9/240 रन (विशाल कुमार 74, इशित 31, कृष्णा जेना 26*, तनवीर अंसारी 33/3, राकेश साहू 43/2). अरगोड़ा येलो : 96 रन (ध्रुव शर्मा 45, दीपांशु 23/6, मनीष राणा 14/2, कृष्णा जेना 09/2 विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है