बी डिवीजन क्रिकेट: नवभारत क्रिकेट क्लब और जेके सीए क्वार्टर फाइनल में
बी डिवीजन क्रिकेट: नवभारत क्रिकेट क्लब और जेके सीए क्वार्टर फाइनल में
रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. जिसके बाद नवभारत क्रिकेट क्लब और जेके सीए की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची. पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ज्योति क्लब ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाये. इसमें मोदासिर ने 51, शोएब ने 42, अबू ने 34, अभिषेक ने तीन व गौतम ने दो विकेट लिये. जवाब में नवभारत क्रिकेट क्लब ने 29.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीता. इसमें शिवम ने नाबाद 75, उज्जवल ने 52 नाबाद व गौतम ने 39 रन बनाये. जुनैद व अरमान ने दो-दो विकेट लिये. दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके सीए ने 35 ओवर में 10 विकेट पर 275 रन बनाये. इसमें आर्यन ने 71, नीतीश ने 62, रौनक ने 31 व राजू ने 26 रन बनाये. नवजोत ने तीन व अराध्या ने पांच विकेट लिये. जवाब में एसओसी की टीम 35 ओवर में नौ विकेट पर 241 रन ही बना सकी. इसमें नवजोत ने 54, आदर्श ने 41, अर्जुन ने नाबाद 26 रन बनाये. रौनक ने तीन व मानव ने दो विकेट बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है