Cricket : शाकिर के शतक से बड़ाईक सीए जीती, ओरमांझी सीए ने आरएसए को हराया

शाकिर के शतक से बड़ाईक सीए जीती

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:12 AM

रांची. बड़ाईक सीए और ओरमांझी सीए ने शुक्रवार को लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में क्रमश: केडी गिरी सीए और आरएसए को हराया. गोलचक्कर मैदान में बड़ाईक सीए ने शाकिर रहमान (115) के शतक से सात विकेट पर 225 रन बनाये. केडी गिरी के अश्विन पांडेय, सूरज कुमार और सचिन ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में केडी गिरी सीए निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 208 रन ही बना सकी. विकास (65) ने अर्धशतक जड़ा. शुभम ने 34 व संतोष ने 32 रन बनाये. ईईएफ टाटीसिलवे में ओरमांझी सीए ने नौ विकेट पर 235 रन बनाये. शौर्यमान सिंह ने 50, सूरज कुमार ने 45, राहुल पाल ने 41 रन बनाये. कुणाल, रजनीश व मो वसीम ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में आरएसए 64 रन पर आउट हो गया. मो वहाब ने 24 रन बनाये. ओरमांझी के हर्षित, भुवनेश्वर और यश ने तीन-तीन विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version