Cricket : टाटीसिलवे बी और बड़ाईक सीए जीते
टाटीसिलवे बी और बड़ाईक सीए ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये
रांची. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में बुधवार को टाटीसिलवे बी और बड़ाईक सीए ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. प्रभात तारा ग्राउंड में टाटीसिलवे बी ने जस्टिस (ब्लू) को पांच विकेट से हराया. वहीं, ओटीसी मैदान में खेले गये दूसरे मैच में बड़ाईक सीए ने अरगोड़ा सीए को 53 रन से पराजित किया. दोनों मैचों में अभिषेक (53), नवीन (31/3), सुमित (85), रोहित (31/5), आर्यन राज (46/4), मो सरफराज अंसारी (11/5) ने शानदार प्रदर्शन किया. जस्टिस (ब्लू) : 30 ओवर में 175 रन (अभिषेक 54, विराट 32*, प्रतीक 23, नवीन 31/3, मुन्ना मंडल 27/2, सुमित 37/2, बीरू मुंडा 18/2). टाटीसिलवे बी : 24 ओवर 5/176 (सुमित 85, शंभू 35, प्रतीक 07/2). बड़ाईक सीए : 17.5 ओवर में 126 रन (तुषार गोस्वामी 38, ऋषभ पोद्दार 19, कैलाश चंद्र 18, रोहित 31/5, आर्यन राज 46/4). अरगोड़ा येलो : 21.3 ओवर में 73 रन (ध्रुव शर्मा 20, मो सरफराज अंसारी 11/5, मो अकरम 16/3).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है