बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न, हिंदी के प्रश्न कठिन, रिजनिंग के सवाल एवरेज
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में रविवार को संपन्न हुई. इसके लिए रांची, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका और पलामू मुख्यालय में कुल 110 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
रांची. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में रविवार को संपन्न हुई. इसके लिए रांची, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका और पलामू मुख्यालय में कुल 110 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसके लिए रांची में कुल 38 केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 तक आयोजित की गयी. रांची के एक सेंटर पर परीक्षा देने आये गौरव कुमार ने बताया कि कुल 100 सवाल पूछे गये थे. इसमें हिंदी के सवाल कठिन थे. इसमें अधिकतर सवाल उपन्यास और किताब को लेकर पूछे गये थे. इसमें किताब लिखने वाले के नाम और उसके बारे में सवाल थे. वहीं इंग्लिश के सवाल अच्छे थे. इसके अलावा रिजनिंग के सवाल एवरेज थे, जिसको हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. एक और अभ्यर्थी अभिजीत राज ने बताया कि टीचिंग एप्ट्यूड के सवाल हिंदी और इंग्लिश दोनों में थे. लेकिन इंग्लिश की भाषा बेहतर समझ में आ रही थी. हिंदी भाषा में दिये गये उसके अर्थ कठिन थे. प्रवेश परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. बीएड, एमएड, बीपीएड व एमपीएड पाठ्यक्रमों में अनुशांसित अभ्यर्थियों का संबंधित संस्थान में नामांकन लिया जायेगा. इससे पहले मेधा सूची जारी की जायेगी.