22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : बीएड के विद्यार्थियों को अभ्यास पाठ के लिए जिला स्तर पर मिलेगा स्कूल

Ranchi News : राज्य के सरकारी व निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं (विद्यार्थियों) को अब जिला स्तर से विद्यालय का आवंटन किया जायेगा.

रांची. राज्य के सरकारी व निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं (विद्यार्थियों) को अब जिला स्तर से विद्यालय का आवंटन किया जायेगा. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) के निदेशक शशि रंजन ने इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बीएड के विद्यार्थियों को वर्तमान में अभ्यास पाठ के लिए जेसीइआरटी कार्यालय स्तर से स्कूल का आवंटन किया जाता था. अभ्यास पाठ के लिए विद्यालय आवंटन शिक्षक छात्र अनुपात एवं दूरी के आधार पर किया जाता है. इस कारण राज्य स्तर से विद्यालय आवंटन में परेशानी हो रही थी.

चार सदस्यीय कमेटी गठित की जायेगी

जेसीइआरटी राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप अब अभ्यास पाठ के लिए विद्यालय का आवंटन जिला स्तर से किया जायेगा. इसके लिए सभी जिलों में उपायुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी में संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व संबंधित कॉलेज के प्राचार्य शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी विद्यार्थियों को स्कूल का आवंटन जिला स्तर से ही किया जाता था, पर वर्ष 2023 में इसमें बदलाव किया गया था. जिसके बाद स्कूल का आवंटन राज्य स्तर से किया जाता था. अब फिर से विद्यालय का आवंटन जिला स्तर से किया जायेगा. विद्यार्थियों के विद्यालय आवंटन का पत्र संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें