समतामूलक समाज के प्रतीक हैं बाबा साहेब
एसटी/एससी/ओबीसी एकता मंच के तत्वावधान में डकरा आंबेडकर पार्क में जयंती समारोह का किया आयोजन
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 8:29 PM
डकरा
भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर पूरे पिछड़ी जमात को शिक्षित करने के उद्देश्य से पढ़े. आज देश का जो स्वरूप है, उसमें उनका अहम् योगदान है. यही वजह है कि बाबा साहेब समतामूलक समाज के प्रतीक माने जाते हैं. उक्त बातें एनके एरिया के खान सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने रविवार को एसटी/एससी/ओबीसी एकता मंच के तत्वावधान में डकरा आंबेडकर पार्क में आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि उनके विचारों को आगे बढाने की जरूरत है. ताकि देश उनकी परिकल्पना के अनुरूप बन सके. समारोह को ज्योति कुमार, लोकनाथ राणा, पुष्पा खलखो, पुतुल देवी, शांति देवी, दीपमाला, कन्हाई पासी, बिगन सिंह भोक्ता, रामदेव राम, जंग बहादुर राम आदि ने भी संबोधित किया. सभी लोगों ने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. समारोह में लोक गायक महेंद्र ठाकुर और छोटू ने अपने गीत-संगीत के माध्यम से बाबा साहेबका जीवन दर्शन प्रस्तुत किया. अध्क्षता देवपाल मुंडा, संचालन अशोक कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन जगरनाथ महतो ने किया. इस अवसर पर अनीता तिग्गा, ध्वजाराम धोबी, अमरलाल सतनामी, उतरा कुमार, रामपरीखा राम, अशर्फी राम, बरतु मुंडा, जगरनाथ महतो, अनिल पासवान आदि मौजूद थे.