रांची. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर देश के लिए सर्वसमावेशी संविधान का प्रारूप तैयार करने वाले शिल्पकार हैं. वह समाज में व्याप्त असमानता को दूर करनेवाले महामानव के रूप में जाने जाते हैं. शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहेब का जीवन हम सबके लिए सदा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं भाजपा के सुखदेव नगर मंडल में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि बाबा साहेब ने जन्म से जीवन तक जगह-जगह यातनाएं झेली. अपमानित होते रहे, लेकिन उन्हीं के हाथ में जब देश के भविष्य का दस्तावेज बनाने का अवसर आया, तो उसमें कहीं भी कटुता का भाव नहीं दिखा. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहेब समाज में फैले जहर को पीकर हमारे लिये सिर्फ अमृत छोड़ गये हैं. प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब एक महान देशभक्त, समाज सुधारक, महान शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ के रूप में याद किये जाते रहेंगे. प्रदेश कार्यालय में पुष्पांजलि करनेवालों में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, सीमा पासवान, शिव पूजन पाठक, हेमंत दास,अशोक बड़ाईक, रामचंद्र नायक, राकेश भास्कर, पंकज सिन्हा,योगेंद्र लाल, राजीव लाल, मुकेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, नवीन झा, अमिताभ धीरज और प्रिंस कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बाबा साहेब का जीवन प्रेरणा का स्रोत रहेगा : बाबूलाल
बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement