भाजपा ने विकास कार्यों को धरातल पर उतारा, आयी समृद्धि : बाबूलाल

भाजपा ने लोहरदगा के भंडरा ठाकुरबाड़ी के समीप कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 12:33 AM

रांची. भाजपा ने लोहरदगा के भंडरा ठाकुरबाड़ी के समीप कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. मौके पर लोकसभा प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह,पूर्व विधायक सह मंत्री सधनु भगत, पूर्व विधानपार्षद प्रवीण सिंह,जिला प्रभारी सह प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह, पूर्व विधायक सह विधानसभा प्रभारी कमलेश उरांव,जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, ब्रजबिहारी प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह और बिदेश्वर उरांव उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, किसान और गांव के विकास के लिए इतने कम समय में जितना काम किया है, वह किसी दूसरे के नेतृत्व में संभव नहीं था. कांग्रेस की सरकार ने कभी भी गांव और गरीब लोगों की जरूरत को नहीं जाना, वहीं भाजपा की सरकार ने सड़क, बिजली स्वास्थ्य ,शिक्षा, गरीब ,आदिवासी जनजाति के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाओं को बनाया और उसे धरातल पर उतारने का कार्य किया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की समृद्धि व विकसित झारखंड बनाने की बात करते हैं, वहीं पर इंडी गठबंधन के लोग झारखंड में केवल कोयला, पत्थर, बालू सहित जमीन को लूटने का कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version