15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल ने राज्य की बिगड़ती व्यवस्था पर सदन में चर्चा की मांग की, सुदेश बोले-समस्या के मुद्दे से भाग रही सरकार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर सदन में चर्चा की मांग की है. कहा कि सत्ता पक्ष मणिपुर पर राजनीति कर रहा है. वहीं, आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हेमंत सरकार समस्या पर चर्चा से भाग रही है.

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सत्ता पक्ष मणिपुर की घटना को लेकर राजनीति कर रहा है. मणिपुर मामले को लेकर संसद में देश के गृह मंत्री ने दोनों सदन में जाकर कहा है सरकार चर्चा को तैयार है. अब लोग चर्चा से भाग रहे हैं. झारखंड में इसको लेकर हल्ला करने का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस, झामुमो व अन्य दल दिल्ली से लेकर रांची तक सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. किसी को राज्य की कोई परवाह नहीं है. श्री मरांडी यहां विधानसभा परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.

सदन में हो राज्य की कानून-व्यवस्था पर चर्चा

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में विधानसभा सत्र के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए. यहां पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर बात होनी चाहिए. आये दिन राज्य में हत्याएं हो रही है. जेल से बैठ कर अपराधी लोगों को धमका रहे हैं. पैसा वसूल रहे हैं और मारने की धमकी दे रहे हैं. पैसा नहीं देते हैं, तो गोली भी मार देते हैं. अपराधी जेल में मौज कर रहे हैं. पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारी जेल में अपराधियों से बात करते हैं. पुलिस अपराधियों से पैसा वसूलती है और ऊपर तक पहुंचाती है.

Also Read: झारखंड में 33 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट

अपने गिरेबां में झांके हेमंत सरकार

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. मणिपुर अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजते हैं, लेकिन संताल परगना की चिंता नहीं है. आदिवासी समाज की पहचान व संस्कृति मिटाने की कोशिश हो रही है. मुख्यमंत्री मौन हैं. कहा कि कांग्रेस को याद रखनी चाहिए कि नार्थ इस्ट की समस्या वर्षों से है. कांग्रेस के समय में वर्ष 1958 में एक कानून बना आर्म फोर्स स्पेशल पावर एक्ट. इसका विरोध भी हुआ था. वहां सब कुछ अच्छा था, तो उस समय यह एक्ट बनाने की जरूरत क्यों पड़ी. निश्चित रूप से मणिपुर की घटना शर्मनाक है. मणिपुर सरकार उस पर कार्रवाई कर रही है. कोई सभ्य समाज मणिपुर की घटना को सही नहीं मान सकता है. लेकिन राजनीति से बाज आना चाहिए.

राज्य की समस्या पर चर्चा से भाग रही सरकार : सुदेश कुमार महतो

वहीं, आजसू सुप्रीमो और सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि मानसून सत्र में राज्य सरकार समस्याओं पर चर्चा करने के बजाय उससे भाग रही है. आज राज्य में सबसे बड़ी समस्या बिजली की है. अधिकतर ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हुए हैं. जो छह माह से अधिक समय से खराब पड़े हुए हैं. अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने एक भी ट्रांसफॉर्मर नहीं खरीदा है. इसका खामियाजा सबसे अधिक ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

Also Read: झारखंड : रांची के इन इलाकों में एक अगस्त से धारा-144 लागू, जानें कारण

युवाओं को गुमराह कर रही राज्य सरकार

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नियोजन व स्थायी नीति नहीं बना पा रही है और युवाओं को गुमराह कर रही है. मानसून सत्र में कई ऐसे विषय हैं, जिस पर चर्चा करना आवश्यक है. सरकार चर्चा से भागना चाहती है. मणिपुर की घटना की चर्चा देश के संसद में होनी चाहिए. झारखंड विधानसभा में इस पर चर्चा करना अनुचित है. राज्य की समस्या और लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा होनी चाहिए. सरकार को अपने कार्यकाल के साढ़े तीन वर्ष के अपराध के आंकड़े पर चर्चा करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें