बाबूलाल मरांडी की अपील- भ्रष्टाचार समाप्त करने लिए नरेंद्र मोदी को फिर से बनायें प्रधानमंत्री

झारखंड सरकार मुख्यमंत्री गरीबों का राशन काट चावल और गेहूं को बेच कर अपना खजाना भर रही है. कहा हमें संकल्प लेना है कि झारखंड को अपराध मुक्त करना है और भ्रष्टाचार से बचाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2024 4:38 AM

रांची, गिरिडीह :

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और मां-बहनों की चिंता की और उनके लिए पक्का घर और शौचालय बनाने का काम किया. क्योंकि, पीएम उनका दर्द समझते हैं. श्री मरांडी ने यह बातें विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान सोमवार को धनवार के बल्हरा स्थित संस्कृत विद्यालय परिसर में कही. उन्होंने कहा कि माताओं के मान-सम्मान के लिए उज्ज्वला योजना लाकर महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया. उज्ज्वला योजना की लाभुकों को सिलिंडर पर 300 रुपये सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है. भाजपा की सरकार आयुष्मान कार्ड लाकर पांच लाख तक का इलाज करने की सुविधा दी. श्री मरांडी ने कहा झारखंड से भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए राज्य में भाजपा और केंद्र में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.

झारखंड सरकार मुख्यमंत्री गरीबों का राशन काट चावल और गेहूं को बेच कर अपना खजाना भर रही है. कहा हमें संकल्प लेना है कि झारखंड को अपराध मुक्त करना है और भ्रष्टाचार से बचाना है. झारखंड सरकार नहीं लूट की सरकार चल रही है. पूर्व आइजी व भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने धनवार विधानसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के द्वारा पूरे भारत को विकसित करना चाहते हैं. गरीबों के लिए बनीं ऐसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमें सुनिश्चित करना है. श्री मरांडी के नेतृत्व में झारखंड में हम इस कार्य को पूरे मन से कर रहे हैं.

Also Read: बाबूलाल मरांडी बोले- अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन से अंत्योदय का मार्ग प्रशस्त किया
हेमंत सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं : अमर बाउरी

इधर नगड़ी के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में विकसित भारत संकल्प सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. केंद्र की मोदी सरकार जनहित योजनाएं भेज रही है, लेकिन उसे सरकार लागू नहीं कर रही है. सरकार की मंशा ठीक नहीं है. इस सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. मौके पर झारखंड प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता अब सजग रहें. चुनाव की तैयारी में अभी से लग जायें. मौके पर झारखंड प्रदेश भाजपा के महामंत्री बालमुकुंद सहाय, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शशिभूषण भगत, झारखंड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version