अपराधियों व बिचौलियों से घिरी है राज्य सरकार, अविलंब बर्खास्त करें राज्यपाल : बाबूलाल मरांडी

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार अपराधियों व बिचौलिये से घिरी हुई है. मुख्यमंत्री आवास बिचौलियों का आवास बन गया है. ऐसे में पार्टी राज्यपाल से मांग करती है कि मुख्यमंत्री को अविलंब बर्खास्त करें.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2022 11:35 AM
an image

Ranchi News: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी है. सरकार अपराधियों व बिचौलिये से घिरी हुई है. मुख्यमंत्री आवास बिचौलियों का आवास बन गया है. यहां ट्रांसफर-पोस्टिंग व टेंडर का मोलभाव तय होता है. यह सरकार जितने दिन रहेगी राज्य का उतना बड़ा नुकसान होगा. ऐसे में पार्टी राज्यपाल से मांग करती है कि मुख्यमंत्री को अविलंब बर्खास्त करें.

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरांडी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद होती है. उसे जेल भेजा गया. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि जेल के अंदर है. प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की एके-47 राइफल बरामद होती है. करोड़ों रुपये नकद मिलते हैं. अब अमित अग्रवाल को इडी ने गिरफ्तार किया. इडी को इन सबके मोबाइल, टेलीफोन की डिटेल निकाल कर जांच करनी चाहिए कि ये लोग कब, किनसे और किस हैसियत से बात करते रहे हैं.

Also Read: झारखंड में 11 अक्टूबर तक नहीं बनी 60 सड़कें और 25 पुल, तो केंद्र सरकार नहीं देगी पैसा
सबके तार आपस में जुड़े हुए हैं : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सबके तार आपस में जुड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री बताना चाहिए कि इन सभी को उनका संरक्षण है या नहीं. श्री मरांडी ने जरमुंडी में बेटी को जलाकर मारने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. हेमंत है तो हिम्मत है का नारा अपराधियों पर पूरी तरह लागू हो रहा है. राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. मौके पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, अविनेश कुमार व योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे.

भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार पर बोला हमला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि आज झारखंड भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है. जांच एजेंसियों की कार्रवाई से लगातार नये-नये मामले उजागर हो रहे हैं. ऐसे में राज्य की जनता यह जानना चाहती है कि अमित अग्रवाल के साथ विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, आइएएस पूजा सिंघल और प्रेम प्रकाश के क्या संबंध हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कई राजनेता व अधिकारियों की सांठगांठ है, जो धीरे-धीरे उजागर हो रही है.

Exit mobile version