Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरा, मुख्यमंत्री को दे दी ये नसीहत
Babulal Marandi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें.
रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के कानून व्यवस्था पर फिर से हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने नामकुम प्रखंड के हहाप पंचायत के मुखिया के हत्याकांड पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. बाबूलाल ने मुख्यमंत्री को नसीहत दी है कि वे अपराधियों को संरक्षण देने की बजाय कड़ी कार्रवाई करें. बता दें कि मुखिया नन्हे कच्छप को अपराधियों ने गुरुवार की सुबह गोली मार दी.
बाबूलाल मरांडी ने क्या लिखा
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि रांची के नामकुम प्रखंड स्थित हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप पर आज हुई गोलीबारी ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. उन्होंने आगे लिखा कि जनप्रतिनिधियों के ऊपर बढ़ता जानलेवा हमला प्रदेश की पंगु कानून व्यवस्था का हाल बयां कर रहा हैं. कुछ माह पहले ही धुर्वा में पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बावजूद सरकार और पुलिस विभाग ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया.
झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से कहा- अपराधियों पर करें कड़ी कार्रवाई
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को टैग कर लिखा कि वे अपराधियों को संरक्षण देने के बजाय कठोर कार्रवाई करें. तब ही प्रदेश जनता सुख चैन के साथ रह सकती है. गौरतलब है कि हाहाप पंचायत के मुखिया को आज सुबह अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजन और स्थानीय लोगों से बात कर उनके बैक ग्राउंड को खंगालने की कोशिश कर रही है.
Also Read: लातेहार में अंचल निरीक्षक 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन म्यूटेशन के नाम पर मांगा था घूस