Jharkhand News: संताल में जनता का झामुमो से मोह भंग : बाबूलाल मरांडी
झारखंड की स्थिति आज भयावह हो चुकी है और भ्रष्टाचार चरम पर है. झामुमो सहित राज्य के सत्ताधारी खान, खनिज और संसाधनों को लूटने में लगे हैं. झामुमो आज मुद्रा मोचन पार्टी बनकर काम कर रही है. राज्य के विकास से इनका कुछ भी लेना-देना नहीं है.
भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य की जनता को झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी (झामुमो) से मुक्ति दिलानी है. श्री मरांडी ने रविवार को अपने आवास पर संताल परगना क्षेत्र से आयी सामाजिक कार्यकर्ता अनिता मुर्मू के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिति आज भयावह हो चुकी है और भ्रष्टाचार चरम पर है. झामुमो सहित राज्य के सत्ताधारी खान, खनिज और संसाधनों को लूटने में लगे हैं. झामुमो आज मुद्रा मोचन पार्टी बनकर काम कर रही है. राज्य के विकास से इनका कुछ भी लेना-देना नहीं है.
युवा पीढ़ी पर बेरोजगारी की मार
श्री मरांडी ने कहा कि आज राज्य की युवा पीढ़ी बेरोजगारी की मार झेलते हुए दर-दर भटक रही है. ऐसी हालत में जनता का विश्वास सत्ताधारी दल से उठ चुका है. जनता आशा भरी निगाहों से भाजपा और एनडीए गठबंधन की ओर देख रही है. संताल परगना में झामुमो के खिलाफ आक्रोश है. इसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में लोग रोज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनेवालों में सुशीला पहाड़िया, रमेश पहाड़िया, निर्मला मुर्मू, कलामयी हेंब्रम, कमलेश पहाड़िया, विनोद पहाड़िया, मरामयी बास्की, कालू पहाड़िया, सीताराम पहाड़िया, संझली सोरेन, धूमा मुर्मू, असना पहाड़िया, लखन पहाड़िया, बाभना प्रधान और सामू मुर्मू सहित सैकड़ों शामिल हैं.
बूथ सशक्तीकरण टीम में आशा लकड़ा भी शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा-2024 और विभिन्न राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आठ सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम में राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर डॉ आशा लकड़ा भी शामिल की गयी हैं. इसके अलावा डॉ आशा लकड़ा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी, मन की बात कार्यक्रम के तहत पांच राज्यों (पुडुचेरी, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा व लक्ष्यद्वीप) की प्रभारी और स्वावलंबी भारत अभियान के तहत चार राज्यों (असम, मध्य प्रदेश, ओडिशा व छत्तीसगढ़) की प्रभारी का दायित्व भी निभा रही हैं.