एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करवाएं चंपाई सोरेन, मरांडी की मांग

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मांग की है कि एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की अनुशंसा करें. करोड़ों का घोटाला हुआ है.

By Mithilesh Jha | June 13, 2024 7:30 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड की झामुमो नीत I.N.D.I.A. सरकार पर हमला बोला है. कहा कि झारखंड में खेल मंत्रालय ने भी ‘खेला’ कर दिया है. उन्होंने कहा कि एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

बाबूलाल मरांडी ने चारा घोटाले से की इस भ्रष्टाचार की तुलना

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बृहस्पतिवार (13 जून) को कहा कि झारखंड में पिछले साल एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इसमें बिहार के चर्चित चारा घोटाले की तर्ज पर झारखंड सरकार के खेल निदेशालय ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. अखबारों में यह खबर सुर्खियों में है.

झारखंड में लूट के एक से बढ़कर एक कारनामे : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में लूट के कारनामे एक से बढ़कर एक हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल वाली कार में डीजल भरवाने से जुड़े बिल को भी पास कर दिया गया. बाकायदा उसका भुगतान भी हो गया. बैट्री से संचालित ई-रिक्शा में भी डीजल भरने का कारनामा किया गया. जी हां, ई-रिक्शा में भी डीजल भराने के बिल का भुगतान कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Women’s Asian Hockey Champions Trophy: पहली बार रांची में अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट

एक प्लेट भोजन की कीमत 19 हजार रुपए

इतना ही नहीं, 19 हजार रुपए प्रति प्लेट की दर से भोजन सप्लाई करने वालों को भुगतान किया गया. यह रकम झारखंड के सबसे महंगे होटल के रेट से भी कई गुणा ज्यादा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आयोजन के टेंडर के निष्पादन में चहेती एजेंसी को टेंडर देने के लिए तय दरों में हेरफेर की गई.

खेल मंत्रालय पर आयोजन में भारी अनियमितता बरतने का आरोप

भाजपा नेता ने कहा कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के दौरान खेल मंत्रालय ने आयोजन में भारी अनियमितता बरती. उन्होंने कहा कि कोयला, बालू, पत्थर, युवाओं की नौकरी लूटते-लूटते इस सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन को भी भ्रष्टाचार में झोंक दिया.

बाबूलाल मरांडी बोले- यह भ्रष्टाचार का गंभीर मामला

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि यह भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है. उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से आग्रह किया है कि वह इस मामले का संज्ञान लें. साथ ही इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें. उन्होंने चीफ मिनिस्टर से अपील की है कि वह इस मामले में सीबीआई जांच की अविलंब अनुशंसा करें.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में हुए एशियन हॉकी चैंपियनशिप के दौरान मेहमानों के रात्रि भोज में हुए 20.10 लाख खर्च, लोग उठा रहे सवाल

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में वंदना कटारिया ने रचा इतिहास, भारत की लगातार चौथी जीत

Exit mobile version