पीएम मोदी से मिले बाबूलाल मरांडी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नयी जवाबदेही के लिए जताया आभार

झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार की जनविरोधी नीति व भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 9:40 PM
an image

रांची: भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. श्री मरांडी ने प्रधानमंत्री से मिलकर नयी जवाबदेही दिये जाने के लिए आभार जताया. इसके साथ प्रदेश में सरकार के कामकाज और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. आपको बता दें कि बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्री मरांडी की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है. श्री मरांडी गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित दूसरे आला नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

राज्य सरकार भ्रष्टाचार में है लिप्त

झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार की जनविरोधी नीति व भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है. राज्य में चौपट विधि व्यवस्था के खिलाफ पार्टी लगातार आंदोलनरत है. श्री मरांडी ने उन्हें बताया कि पार्टी को सांगठनिक रूप से मजबूत करने और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हैं.

Also Read: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बने झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष, दीपक प्रकाश की जगह सौंपी गयी कमान

दिल्ली के दौरे पर हैं बाबूलाल मरांडी

श्री मरांडी ने पीएम मोदी को बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर काम हो रहे हैं. श्री मरांडी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर हैं. वह केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर कार्ययोजना तैयार करेंगे. वह गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित दूसरे आला नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Also Read: विधायिका व कार्यपालिका में जरूरी है बेहतर को-ऑर्डिनेशन, अफसरों की ट्रेनिंग में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Exit mobile version