औरैया में मृत 12 प्रवासी के शव को शीघ्र बोकारो लाये सरकार : बाबूलाल

भाजपा नेता विधायक दल के व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उत्तरप्रदेश के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गये मजदूरों पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मृतकाें में झारखंड के 12 मजदूर हैं, जो बोकारो जिले के रहनेवाले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2020 11:43 PM

रांची : भाजपा नेता विधायक दल के व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उत्तरप्रदेश के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गये मजदूरों पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मृतकाें में झारखंड के 12 मजदूर हैं, जो बोकारो जिले के रहनेवाले थे. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना संकट के बीच इस प्रकार के हादसों में जान की क्षति नहीं हो. मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी कराना राज्य सरकार का दायित्व है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पत्र लिख कर मृतकों के शव को शीघ्र बोकारो लाने की मांग की. साथ ही मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से घर और तीन महीने का राशन उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version