Jharkhand Politics: चंपाई को हटाकर हेमंत सोरेन के सीएम बनने पर बोले बाबूलाल मरांडी, सत्ता पर एकाधिकार मानता है शिबू सोरेन परिवार
झारखंड की राजनीति में फिर से फेर बदल होने के आसार के बीच बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झामुमो में सिर्फ एक परिवार का बोलबाला है.
Jharkhand Politics : झारखंड में सियासी उठापक के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार को ऊपर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शिबू सोरेन परिवार पर आरोप लगया कि इनके परिवार के बाहर के आदिवासी केवल काम चलाऊ हैं. सोरेन परिवार अपने राजनीतिक फायदे के इस्तेमाल के बाद दूध से मक्खी की तरह उठा कर बाहर कर देंगे. दरअसल, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि झारखंड की सत्ता में फिर से फेर बदल होने वाला है. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चर्चा है कि वह फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं.
सीएम चंपाई सोरेन को किया अपमानित : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम चंपाई सोरेन को बार-बार अपमानित किया. उन्होंने विधायक दल की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम चंपाई को विधायक दल के नेता हैं और उन्हें किनारे बिठाया गया है.
लोकसभा चुनाव में चंपाई को किया गया किनारे
बाबूलाल मरांडी ने लोकसभा चुनाव के दौरान हुए इंडिया एलायंस की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम चंपाई को मंच में किनारे कर दिया गया. कल्पना सोरेन का पार्टी में कोई पद नहीं था लेकिन वह मंच में बीच में रही. यहां तक की चंपाई सोरेन के भाषण के बीच में ही झामुमो नेता मंच से उठ कर जाने लगते थे.
झामुमो के आदिवासी नेताओं के लिए सबक
उन्होंने झामुमो पर तंज कसते हुए बोला कि झामुमो के अन्य आदिवासी नेताओं के लिए यह सबक है. अन्य नेता केवल शिबू सोरेन परिवार की पालकी ढोने के लिए हैं. जिस नेता को परिवारवाद से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री बनाया गया था उनसे आज फिर से इस्तिफा दिलाया जा रहा है. इससे झामुमो का असली चेहरा उजागर हो गया. उन्होंने कहा कि आज कोल्हान के टाइगर को चूहा बना दिया गया है.
झारखंड में फिर से होगी सीएम हेमंत की वापसी
दरअसल, झारखंड की सत्ता कमान एक बार फिर से हेंमत सोरेन संभाल सकते हैं. जेल से बाहर आने के बाद अटकलों का बाजार गर्म था कि हेमंत फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. बुधवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में तकरीबन यह तय माना जा रहा है कि सीएम चंपाई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं और हेमंत सोरेन एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
Also Read : चंपाई सोरेन कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, ये विधायक हैं मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे