बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी के बयान को बताया विभाजनकारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कर दी ये बड़ी मांग

Babulal Marandi: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी के बयान को चिंताजनक और विभाजनकारी बताया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस तरह के बयान पर सख्त कदम उठाने की अपील की है.

By Sameer Oraon | January 16, 2025 4:42 PM

रांची : राहुल गांधी के दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय भवन के उद्घाटन के मौके पर दिये गये बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वे भारत से लड़ रहे हैं. अब लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के बयान पर बाबूलाल मरांडी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने उनके इस बयान को चिंताजनक और विभाजनकारी बताया है. साथ ही बाबूलाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस तरह के बयानबाजी पर सख्त कदम उठाने की अपील की है.

राहुल गांधी का बयान चिंताजनक : बाबूलाल मरांडी

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी का हालिया बयान जिसमें उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई आरएसएस और बीजेपी के साथ साथ भारत के खिलाफ भी बताया है. उनका यह बयान बेहद चिंताजनक और विभाजनकारी है. उनका यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता बाहरी शक्तियों, जैसे जॉर्ज सोरोस और उनके समर्थकों के प्रभाव में काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी का बयान भारतीय राजनीति के लिए खतरनाक मोड़ : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा कि राहुल गांधी का यह बयान भारतीय राजनीति में एक खतरनाक मोड़ है, जो यह दर्शाता है कि कुछ नेता देश के हितों से अधिक अपनी राजनीति और बाहरी ताकतों के दबाव को प्राथमिकता दे रहे हैं.

झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रपति से कर दी बड़ी मांग

बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील की है कि वे इस प्रकार की देशविरोधी और विभाजनकारी बयानबाजी पर सख्त कदम उठाएं. झारखंड बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने कहा कि यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि भविष्य में इस तरह के बयान न दिये जाएं और देश के खिलाफ बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर आज ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह खतरनाक प्रवृत्ति का रूप ले सकता है. भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ किसी भी प्रकार की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

क्या है था राहुल गांधी ने

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नयी दिल्ली में कहा कहा कि भाजपा और RSS ने देश की सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ भाजपा और RSS, बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ाई लड़ रही है. उनके इसी बयान पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है.

Also Read: धोते ही आधा किलो कम हो जाता है कंबल का वजन, गरीबों के लिए झारखंड में हुई खरीदारी से हुआ खुलासा

Next Article

Exit mobile version