दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास पर मिले 36 लाख रुपए बाबूलाल मरांडी या ईडी ने प्लांट किया?
सुप्रियो भट्टाचार्य से पत्रकारों ने जब पूछा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां थे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि मुख्यमंत्री निजी काम से शनिवार को नई दिल्ली गए थे. काम खत्म हो जाने के बाद वह रांची लौट आए. यह पूछने पर कि वह कैसे लौटे, इसका उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया.
दिल्ली में हेमंत सोरेन के सरकारी आवास से 36 लाख रुपए मिलने की खबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मंगलवार (30 जनवरी) को राजधानी रांची के हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया में खबर आई है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं. क्या किसी व्यक्ति की अनुपस्थिति में उसके घर की तलाशी ली जा सकती है?
केंद्रीय एजेंसियों की मदद से खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है : झामुमो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि किसके हैं वो 36 लाख रुपए? क्या ईडी या बाबूलाल के द्वारा इसे प्लांट नहीं किया गया? झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार हो रहा है. खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक तौर पर ये लोग (भाजपा) परास्त हो चुके हैं, तो केंद्रीय एजेंसियों की मदद से गुंडागर्दी करने लगे हैं.
Also Read: ईडी की दबिश के बाद पहली बार रांची में दिखे सीएम हेमंत सोरेन, विधायकों की बैठक में कल्पना सोरेन भी मौजूद
‘बापू हम शर्मिंदा हैं’ से सुप्रियो भट्टाचार्य ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि बापू का कत्ल करने वाले लोग, बापू के सपने के संविधान को खत्म करने वाले लोग आज भी समाज में हैं. उनकी राजनीतिक समाप्ति तक यह देश लोकतांत्रिक तरीके से उनके खिलाफ लड़ता रहेगा. ज्ञात हो कि एएनआई ने खबर दी थी कि दिल्ली में हेमंत सोरेन के सरकारी आवास से ईडी ने 36 लाख रुपए और दो कार जब्त की है.
Jharkhand CM Hemant Soren remains untraceable. Enforcement Directorate has recovered Rs 36 lakhs in cash and also seized two cars from the Delhi residence of Jharkhand CM Hemant Soren during the probe into a money laundering case linked to an alleged land scam: Sources pic.twitter.com/Hx605sZAiW
— ANI (@ANI) January 30, 2024
हेमंत सोरेन कैसे लौटे, का सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस तरह दिया जवाब
सुप्रियो भट्टाचार्य से पत्रकारों ने जब पूछा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां थे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि मुख्यमंत्री निजी काम से शनिवार को नई दिल्ली गए थे. काम खत्म हो जाने के बाद वह रांची लौट आए. यह पूछने पर कि वह कैसे लौटे, इसका उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया. उन्होंने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि हजारों-लाखों लोग 2000-2500 किलोमीटर पैदल चलकर अपने घरों को पहुंच गए थे.
Also Read: हेमंत सोरेन के आवास से ईडी ने 36 लाख रुपए, दो गाड़ियां जब्त की, कहा- झारखंड के सीएम अब भी लापता