बाबूलाल मरांडी का वादा – पसमांदा मुस्लिमों को विकास से जोड़ेगी बीजेपी

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पसमांदा मुस्लिमों का विकास बीजेपी सरकार ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के केंद्र में पिछड़े लोग हैं. समाज के अंतिम पायदान के लोगों का विकास ही बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है.

By Mithilesh Jha | August 12, 2023 8:18 PM
an image

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वादा किया है कि पसमांदा मुस्लिमों को विकास के साथ जोड़ा जायेगा. बीजेपी नेता ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों, गरीबों, दलितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रहे हैं. मोदी सरकार की योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ अल्पसंख्यकों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी, तभी यहां के पसमांदा मुसमानों का भी भला होगा.

पसमांदा मुस्लिम विकास से बहुत दूर : बाबूलाल मरांडी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद से पसमांदा मुस्लिम समाज विकास से बहुत दूर है. आज भी यह समाज पिछड़ा है. इस समाज को विकास से जोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से कटिबद्ध हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में अंत्योदय भाजपा सरकार की प्राथमिकता है.

पीएम मोदी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है देश

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की आखिरी पंक्ति में खड़े पसमांदा समाज को विकास से जोड़ने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारने में बीजेपी की सरकार लगी हुई है. आज समाज का हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है. देश के नागरिकों को पूर्ण विश्वास है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी ध्यान में रखकर योजनाएं बना रहे हैं.

Also Read: झारखंड : 17 अगस्त से 4 अक्टूबर तक संकल्प यात्रा निकालेंगे बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

बीजेपी सरकार ही करेगी पसमांदा मुस्लिमों का विकास

बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएण मोदी की योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिल रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ही राज्य में भी अल्पसंख्यक समाज खासकर पसमांदा मुसलमानों का विकास कर सकती है.

हर घर लगेगा तिरंगा, सुहाना वातावरण बनायेंगे जिलाध्यक्ष

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. सुनिश्चित करेंगे कि हर घर में तिरंगा लगे. इस कार्य को सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिला में मोटरसाइकिल रैली निकालकर करेंगे. एक सुहाना वातावरण बनायेंगे. हयात ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों तक पहुंचेगा और उनको पार्टी की विचारधारा के बारे में बताकर उन्हें बीजेपी से जोड़ेगा.

Also Read: झारखंड : कई दिग्गज प्रत्याशियों का टिकट काट सकती है भाजपा, इन आदिवासी सीटों पर है पार्टी की खास नजर

बैठक में ये लोग थे शामिल

उक्त बैठक में मोर्चा के प्रभारी सोना खान, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य काजिम, बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी तारिक इमरान कुरैशी, सोनी तबस्सुम, फरहाना खातून, मो सुल्तान, आरिफ नासिर भट्ट, शमीम रजा रिंकू शेख,जावेद सलीम, जॉनी वाकर खान, लड्डू खान, नजीर खान, नजमुल हुदा, सैयद किरमानी, लाडले खान, मो नजीबुल, नैयर आजम बाबू खान, छोटू खान, शाहिद समेत पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के प्रदेश मंत्री सोनू एजाज ने किया.

Exit mobile version