झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने अमर बाउरी को बताया बीजेपी विधायक दल का नेता, विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष की घोषणा

झारखंड विधानसभा ने इस पत्र के आलोक में अमर कुमार बाउरी को प्रतिपक्ष का नेता के रूप में मान्यता देने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा में पिछले साढ़े तीन वर्षों से प्रतिपक्ष का नेता नहीं है. इससे पहले बाबूलाल मरांडी बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में चुने गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2023 6:15 AM
an image

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी विधानसभा में प्रतिपक्ष को नेता होंगे. इससे संबंधित औपचारिकता आज मंगलवार को पूरी होगी. बीजेपी की ओर से विधानसभा को सूचित कर दिया गया है कि अमर कुमार बाउरी को विधायक दल का नेता चुना गया है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा को पत्र लिख कर बताया है कि पार्टी पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के तत्वावधान में पार्टी विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से अमर कुमार बाउरी को विधायक दल का नेता चुना गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह विधानसभा में भाजपा की ओर से सभी उद्देश्यों के लिए कार्य करेंगे.

बाबूलाल मरांडी को नहीं दी थी नेता प्रतिपक्ष की मान्यता

झारखंड विधानसभा ने इस पत्र के आलोक में अमर कुमार बाउरी को प्रतिपक्ष का नेता के रूप में मान्यता देने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा में पिछले साढ़े तीन वर्षों से प्रतिपक्ष का नेता नहीं है. इससे पहले बाबूलाल मरांडी बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में चुने गये थे. विधानसभा ने बाबूलाल मरांडी पर दलबदल मामले का हवाला देते हुए प्रतिपक्ष का नेता की मान्यता नहीं दी थी.

Also Read: झारखंड: पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी बने बीजेपी विधायक दल के नेता व विधानसभा सचेतक बने जेपी पटेल

झारखंड विधानसभा ने दो बार बीजेपी को लिखा था पत्र

झारखंड विधानसभा ने दो बार बीजेपी को पत्र लिख कर बाबूलाल मरांडी के अलावा किसी अन्य वरीय सदस्य को नामित करने को कहा था. अब अमर कुमार बाउरी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सारे विवाद पर विराम लग गया है.

Also Read: झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन ने 827 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले-लगातार बहाली से बदल रही स्कूलों की तस्वीर

Exit mobile version