22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने JMM को बताया बाप-बेटे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, चंपाई सोरेन का किया BJP में स्वागत

बीेजपी नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने झामुमो को बाप-बेटे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया.

सोमवार को बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी है. इस मामले में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने झामुमो को आड़े हाथों लेते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से कहा कि चंपाई सोरेन का झामुमो में उनका अपमान हुआ. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी परिवार में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत है. बता दें चंपाई सोरेन ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और आज घोषणा कर दी कि वह 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

झामुमो में परिवारवाद और तानाशाही हावी : बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर निशाना साधते हुए बोला कि झामुमो में अब परिवारवाद, तानाशाही और बाहरी लोगों के कब्जे में है. झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेताओं को अपमानित किया जा रहा है. इसलिए झामुमो को खड़ा करने वाले नेताओं का मोहभंग हो चुका है.

झामुमो को बताया डूबता जहाज : बाबूलाल

बाबूलाल ने कहा कि झामुमो में अब आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है. पार्टी के अंदर दलाल-बिचौलियों का वर्चस्व स्थापित होने के कारण चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम जैसे सीनीयर आंदोलनकारी नेता छोड़ रहे हैं.

हेमंत और शिबू सोरेन पर साधा निशाना

बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कहा कि झामुमो आप बाप-बेटे की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है.

चंपाई सोरेन को सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने से रोका गया : प्रतुल सहदेव

प्रतुल सहदेव ने झामुमो पर तंज कसते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री रहते सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने से रोका गया. उन्हें झामुमो में अपमानित किया गया. उनसे जबरन इस्तीफा दिलवाया गया. चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़कर जाने से झामुमो को नुकसान होगा और यह झामुमो के ताबुत में आखिरी कील साबित होगी. सहदेव ने कहा कि एक बार फिर साबित हो गया कि सोरेन परिवार से बाहर के लोगों को झामुमो में महत्व नहीं है.

Also Read: Champai Soren के BJP में शामिल होने की घोषणा के बाद आई JMM की पहली प्रतिक्रिया, कहा-पार्टी ने दिया है सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें