रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कितना झूठ पर झूठ बोलियेगा और आदिवासी होने का राग अलाप कर देश के कानून से कितने दिन बच कर भागियेगा? आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी?
…तो समारोह आयोजित कर गरीबों में बांट दीजिये :
बाबूलाल मरांडी ने कहा, आपने तो आदिवासी-आदिवासी का रोना रो कर आदिवासियों और झारखंड को इतना लूटा कि देश-दुनिया में आदिवासियों की भारी बदनामी हो रही है. आपके और आपके परिवार की 108 घोषित (जो आपलोगों ने हाइकोर्ट में लिख कर स्वीकार किया है) के अलावा जो नामी-बेनामी संपत्ति अगर आपकी नहीं है, तो समारोह आयोजित कर उसे गरीबों में बांट कर इतिहास पुरुष बन जाइए.
श्री मरांडी ने कहा कि रांची में सेना फायरिंग रेंज के पास जो आपने आदिवासियों से 100 करोड़ की साढ़े आठ एकड़ जमीन हड़प कर कब्जा किया हुआ है, जिसे लोग हेमंत के फार्म हाउस के नाम से जानते हैं, उसकी बाउंड्री तोड़वा कर उसे मुहल्ले के गरीब आदिवासियों को वापस दे दीजिए. आपके इस कदम का सबसे पहले हम स्वागत करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि मैं आदिवासी समुदाय से आता हूं, इसलिए मुझ पर बेनामी संपत्ति का आरोप लगता है. आपको पता है कि आदिवासी की जमीन की किस तरीके से खरीद-बिक्री होती है. जिस संपत्ति की हमारी न खरीद होती है, न बिक्री होती है, न बैंक मदद करता है, तो ऐसी संपत्ति लेकर आदमी करेगा क्या?
गढ़वा में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार करप्शन में डूबी हुई है. अपराध चरम पर है. गृह विभाग का डाटा कहता है कि प्रदेश में हर दिन औसतन पांच हत्याएं हो रही हैं. बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. जनता इस सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस वाले विधि-व्यवस्था की जगह सड़क के किनारे खड़े होकर बालू ट्रैक्टर का इंतजार करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बालू की या तो नीलामी करवाई जाए या गांव वालों को सौंप दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो भी पदाधिकारी गलत काम कर रहे हैं, भाजपा की सरकार आते ही जांच कराकर ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा.