29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत साेरेन पर साधा निशाना, कहा- बेदाग हैं तो भागें नहीं, ईडी के सवालों का करें सामना

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अगर सीएम बेदाग हैं, तो ईडी के सवालों से भाग क्यों रहे हैं. उन्हें ईडी के सवालों का सामना करना चाहिए. बता दें श्री मरांडी 17 अगस्त से 40 दिनों तक संकल्प यात्रा पर रहेंगे.

Jharkhand News: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बतौर प्रदेश अध्यक्ष पहली बार प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अगर सीएम बेदाग हैं, तो भागें नहीं. ईडी के सवालों का सामना करें. कहा कि राज्य को सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के उद्देश्य से संकल्प यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि बाबूलाल 17 अगस्त, 2023 से 40 दिनों की संकल्प यात्रा पर रहेंगे. प्रेसवार्ता से पूर्व उन्होंने विधानसभा परिसर स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया.

झारखंड अलग राज्य का गठन कर अटल जी ने राज्य की जनभावनाओं को सम्मान दिया था

प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज झारखंड निर्माता एवं देश के महान विभूति अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है. कहा कि अटल जी ने झारखंड अलग राज्य देकर राज्य की जनभावनाओं को सम्मान दिया था. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर, 2000 को झारखंड अलग राज्य का गठन अटल जी की देन है.

Also Read: PHOTOS: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में शहीद हुए दो जवान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

राज्य की सत्ता में बैठे लोग अटल जी के सपनों को रौंदा

वहीं, झारखंड की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य की सत्ता में वैसे लोग बैठे हैं जिन्होंने अटल जी के सपनों को रौंदा है. ये वही लोग हैं जिन्होंने अलग राज्य के आंदोलन की बोली लगाई, तो किसी ने लाश पर बनने की कसम खाई. कोई आंदोलन का क्रेता बना, तो कोई विक्रेता बना.

हेमंत सरकार पर लगाये आरोप

उन्होंने वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार को ठगबंधन सरकार की संज्ञा दी. कहा कि राज्य के जनता की भलाई और विकास से इस सरकार को कुछ भी लेना देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने वादे इस सरकार ने किये, वो धरातल पर नहीं दिख रहे हैं.

Also Read: Indian Railways News: बोकारो जिले की 75 प्रतिशत आबादी रेल से दूर, तीन प्रखंड में रेलवे का नामोनिशान नहीं

आदिवासियों की जमीन लूटने का लगाया गंभीर आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार नहीं रूक रहा है. राज्य में अराजक की स्थिति बन गयी है. बिना चढ़ावे कोई कार्य नहीं होता. उन्होंने पत्रकारों को दस्तावेज दिखाते हुए आदिवासियों की जमीन लूटने का गंभीर आरोप लगाया. कहा कि जब खुद फर्जी दस्तावेज बनाकर आदिवासियों की जमीन लूट रही हो, उससे राज्य में मची लूट की उम्मीद नहीं की जा सकती.

भोगनाडीह से शुरू होगी संकल्प यात्रा

उन्होंने कहा कि ऐसे सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार से राज्य को मुक्ति दिलाने के लिए बीजेपी संकल्पित है. इसी संकल्प को जनता के बीच संकल्प यात्रा के माध्यम से जा रही है. कहा कि यह संकल्प यात्रा राज्य के शहीद सिदो-कान्हो, चांद-भैरव और फूलो-झानो की शहीद भूमि जिन्होंने राज्य के जल, जंगल और जमीन की स्वाभिमान, सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी कुर्बानी देकर की. ऐसे महान विभूतियों की जन्मभूमि भोगनाडीह से संकल्प यात्रा शुरू होगी.

Also Read: PHOTOS: धनबाद के जोगता में जमींदाेज हुए पिता-पुत्र को तीन युवाओं ने बचाया, गैस रिसाव से हो रही परेशानी

अगर सीएम बेदाग हैं, तो ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री बेदाग हैं तो डरते क्यों हैं. उन्हें तो ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. प्रेसवार्ता के पूर्व बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा का स्टीकर जारी किया. इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक व प्रवक्ता अमित सिंह उपस्थित थे.

देश आजाद भारत में परिवारवाद से मुक्ति की लड़ाई लड़ रहा

दूसरी ओर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन करने के बाद कहा कि अमृतकाल में भारत विश्वगुरु बनेगा. कहा कि परिवारवाद से मुक्ति की लड़ाई आजाद भारत में चल रही जिससे निजात दिलाने की आवश्यकता है. परिवारवाद ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम हेमंत साेरेन ने दी अबुआ आवास योजना की सौगात, झारखंड में मिलेगा 3 कमरे का आवास

21वीं सदी भारत की सदी है

उन्होंने कहा कि युवा भारत की 21वीं सदी भारत की सदी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है. कहा कि भले ही विपक्ष एकजुट होकर I-N-D-I-A गठबंधन बना लें, लेकिन देश व राज्य की जनता जान चुकी है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आगे बढ़ रहा है और निरंतर बढ़ता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें