19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: ED के समन और गांडेय से सरफराज अहमद के इस्तीफे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गांडेय सीट से सरफराज अहमद के इस्तीफे को लेकर कहा कि यह कदम स्वाभाविक नहीं है. किसी गैर विधायक के लिए ये सीट खाली करायी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का भय सता रहा है. इसीलिए यह विकल्प तैयार कराया गया है.

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समन के बहाने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा सातवीं बार समन जारी करने के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश नहीं हो रहे हैं. इधर-उधर भागे फिर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर सीएम हेमंत सोरेन सही हैं, तो फिर ईडी के समक्ष हाजिर होकर जवाब देने में परेशानी क्यों हो रही है? इस बीच उन्होंने गांडेय सीट से सरफराज अहमद के इस्तीफे को लेकर कहा कि यह कदम स्वाभाविक नहीं है. किसी गैर विधायक के लिए ये सीट खाली करायी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का भय सता रहा है. इसीलिए यह विकल्प तैयार कराया गया है.

गैर विधायक के लिए खाली करायी गयी है गांडेय सीट

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 7वीं बार समन भेजा है, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन उसके समक्ष हाजिर नहीं हो रहे हैं. वे इधर-उधर भाग रहे हैं. अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की है, तो उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना चाहिए और ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए. गांडेय विधानसभा सीट सरफराज अहमद द्वारा खाली किए जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी गैर विधायक के लिए ये सीट खाली करायी गयी है.


Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार व सीएम को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता?

हेमंत सोरेन को सता रहा गिरफ्तारी का भय

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गांडेय से सरफराज अहमद का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना अस्वाभाविक है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी द्वारा समन किया जा रहा है और वे उसके समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं. सातवें समन पर भी वे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश नहीं हुए हैं. ऐसे में उन्हें गिरफ्तारी का भय सता रहा है. यही वजह है कि गैर विधायक को झारखंड में सीएम बनाने को लेकर गांडेय विधानसभा सीट खाली करायी गयी है.

Also Read: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, आसमान में छाए रहेंगे बादल, कोहरे से अभी नहीं मिलेगी राहत, ये है वेदर अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें