रांची: झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समन के बहाने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा सातवीं बार समन जारी करने के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश नहीं हो रहे हैं. इधर-उधर भागे फिर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर सीएम हेमंत सोरेन सही हैं, तो फिर ईडी के समक्ष हाजिर होकर जवाब देने में परेशानी क्यों हो रही है? इस बीच उन्होंने गांडेय सीट से सरफराज अहमद के इस्तीफे को लेकर कहा कि यह कदम स्वाभाविक नहीं है. किसी गैर विधायक के लिए ये सीट खाली करायी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का भय सता रहा है. इसीलिए यह विकल्प तैयार कराया गया है.
गैर विधायक के लिए खाली करायी गयी है गांडेय सीट
झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 7वीं बार समन भेजा है, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन उसके समक्ष हाजिर नहीं हो रहे हैं. वे इधर-उधर भाग रहे हैं. अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की है, तो उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना चाहिए और ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए. गांडेय विधानसभा सीट सरफराज अहमद द्वारा खाली किए जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी गैर विधायक के लिए ये सीट खाली करायी गयी है.
सरफराज अहमद का संदिग्ध परिस्थितियों में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देना अस्वभाविक है।
झारखंड में किसी गैर विधायक को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने गिरफ्तारी की आशंका से बौखलाहट में हैं।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah pic.twitter.com/wYLhD9mUqi
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 4, 2024
हेमंत सोरेन को सता रहा गिरफ्तारी का भय
झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गांडेय से सरफराज अहमद का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना अस्वाभाविक है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी द्वारा समन किया जा रहा है और वे उसके समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं. सातवें समन पर भी वे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश नहीं हुए हैं. ऐसे में उन्हें गिरफ्तारी का भय सता रहा है. यही वजह है कि गैर विधायक को झारखंड में सीएम बनाने को लेकर गांडेय विधानसभा सीट खाली करायी गयी है.