रांची : झारखंड के पहले मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के बहाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में अपराध, कोरोना और बेरोजगारी के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार लालू प्रसाद को राजकीय अतिथि बनाकर खातिरदारी करने में लगी है. उन्होंने कहा कि नैतिकता बची है, तो सरकार लालू प्रसाद मामले में कार्रवाई करे. आपको बता दें कि रांची के रिम्स के केली बंगले में रह रहे लालू प्रसाद का ऑडियो वायरल हुआ है.
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लालू प्रसाद यादव के मामले में कार्रवाई की मांग की है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा गंभीर आरोप लगाये जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने भी चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को मिल रही सुविधाओं को लेकर हेमंत सोरेन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड में कोरोना, अपराध एवं बेरोजगारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार लालू प्रसाद को राजकीय अतिथि बनाकर खातिरदारी करने में लगी है. लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से बेल नहीं मिल रही है, लेकिन फोन जरूर मिल जा रहा है. सरकार को कैदियों की खातिरदारी से ही फुर्सत नहीं मिल रही है.
लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से बेल नहीं मिल रही पर झारखंड सरकार की शह पर जेल से हॉर्स-ट्रेडिंग करने के लिए फोन जरूर मिल रहा है।
राज्य में अपराध, कोरोना और बेरोजगारी के मामले बढ़ रहें हैं पर सरकार को कैदियों की खातिरदारी से ही फुरसत नहीं। pic.twitter.com/EEikrlT2eP
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 25, 2020
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट के जरिए हेमंत सोरेन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि रिम्स के केली बंगले में रह रहे लालू प्रसाद यादव की गतिविधियों से सरकार वाकिफ ही होगी. सजायाफ्ता कैदी को राजकीय अतिथि के रूप में खातिरदारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में नैतिकता बची है, तो लालू प्रसाद यादव के मामले में कार्रवाई करें.
. @HemantSorenJMM जी, लालू जी की इन गतिविधियों से तो आपकी सरकार वाक़िफ़ ही होगी। आपने उन्हें ‘राजकीय अतिथि’ की तरह रखा हुआ है। अब वे उस तथाकथित ‘जेल’ से सरकार बनाने-गिराने का खेल खेलने में लग गए हैं। नैतिकता बची हो तो उनपर कार्रवाई कराइए मुख्यमंत्री जी। @JharkhandPolice @MVRaoIPS https://t.co/rpgwe6Le3G
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 24, 2020
Also Read: Cyber Crime : झारखंड पुलिस की ये पहल साइबर क्राइम रोकने में होगी कितना कारगर
Posted By : Guru Swarup Mishra