बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज, हेमंत को लेकर कह दी ये बात

मरांडी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सहित झारखंड के सभी लोकसभा सीट पर भाजपा जीत दर्ज करेगी. जनसभा में कई दलों के 60 से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2024 9:50 PM
an image

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को चक्रधरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में झूठे वादों पर सरकार बनी है. हेमंत सोरेन व उनके सहयोगियों ने केवल राज्य को लूटा है, जिसका परिणाम है कि वे आज जेल में हैं. उन्होंने सीएम रहते हुए बालू, कोयला व सैनिकों की जमीन को बेच कर अपने नाम किया. झामुमो वाले यह भ्रम फैला रहे हैं कि हेमंत को भाजपा वालों ने जेल भेजा है, लेकिन लालू प्रसाद, शिबू सोरेन व मधु कोड़ा जब जेल गये, तो उस समय भाजपा की सरकार नहीं थी.

चंपाई सोरेन को कही ये बात

गलत करनेवालों को सजा मिलती ही है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद को हेमंत सोरेन का पार्ट-2 बता रहे हैं. मेरी सलाह है कि वे हेमंत सोरेन की तरह काम नहीं करें, नहीं तो उनके लिए भी होटवार जेल का दरवाजा खुला रहेगा. प्रश्न पत्र लीक होने पर जेएसएससी की परीक्षा रद्द हुई. कई लोग पकड़े गये. ऐसी सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी. मरांडी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सहित झारखंड के सभी लोकसभा सीट पर भाजपा जीत दर्ज करेगी. जनसभा में कई दलों के 60 से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा.

Also Read: रांची की दुकान से हथियार के बल पर छह लाख के जेवरात की लूट

Exit mobile version