भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने जसीडीह जंक्शन का नाम बाबा वैद्यनाथ जंक्शन करने की मांग की है. श्री मरांडी ने इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर पहल करने का आग्रह किया है. श्री मरांडी ने पत्र में कहा है कि बाबा वैद्यनाथ धाम में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजा करने आते हैं. यहां विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.
वैद्यनाथ धाम की पहचान आध्यात्मिक व धार्मिक दृष्टिकोण से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. श्री मरांडी ने कहा कि जसीडीह जंक्शन का पुराना नाम वैद्यनाथ जंक्शन ही था. इसकी पुष्टि हाल ही में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने की है.
वर्ष 1874 से 1884 तक के रेलवे समय-सारिणी में भी जसीडीह का नाम वैद्यनाथ जंक्शन ही था. भाजपा नेता ने कहा है कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ की दर्शन-पूजा करने के लिए ट्रेन से जसीडीह उतरते हैं. भक्तों की भी मांग है कि इसकी पुरानी पहचान फिर से कायम हो. राज्य सरकार इसके नामकरण के लिए केंद्र सरकार को अपनी अनुशंसा भेजे.