25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, राजीव अरुण एक्का और विशाल चौधरी के खिलाफ दिए कई ‘सबूत’

इस पत्र में उन्होंने पुलिस भवन निर्माण निगम की अनियमितता में पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, विशाल चौधरी और अभियंता सुरेश ठाकुर के संलिप्तता की की बात कही और और इनके खिलाफ जांच और कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस पत्र के साथ कुछ कागजात भी भेजा है.

झारखंड : बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पुलिस भवन निर्माण निगम की अनियमितता में पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, विशाल चौधरी और अभियंता सुरेश ठाकुर के संलिप्तता की की बात कही और और इनके खिलाफ जांच और कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस पत्र के साथ कुछ कागजात भी भेजा है और यह दावा किया है कि तत्कालीन गृह सचिव राजीव अरूण एक्का के कारण विशाल चौधरी पुलिस भवन निर्माण निगम में भी बिचौलिया की भूमिका निभाता रहा है.

Undefined
बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, राजीव अरुण एक्का और विशाल चौधरी के खिलाफ दिए कई 'सबूत' 2

‘जिस दिन आवेदन पत्र लिखा गया उसी दिन मिली स्वीकृति’

साथ ही उन्होंने इस बात भी जिक्र किया है कि निगम के कार्यरत कार्यपालक अभियंता सुरेश ठाकुर की सेवानिवृत्ति के बाद बिना विज्ञापन निकाले निगम ने पुनः कार्यपालक अभिंयता के पद पर अनुबंध के तौर पर बहाल कर लिया और अधीक्षण अभियंता के रहते हुए भी कार्यपालक अभियंता सुरेश ठाकुर को मुख्य अभियंता का प्रभार सौंप दिया गया. साथ ही सेवा विस्तार के लिए जिस दिन पत्र लिखा गया उसी दिन उन्हें स्वीकृति देने की भी बात कही गयी है.

‘भ्रष्टाचार का एक बड़ा नमूना’

आगे पत्र में बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि यह पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार का एक बड़ा नमूना है. साथ ही दावा किया कि ऐसे भ्रष्टाचार के कई मामले इनसे जुड़े है. अभियंता द्वारा सीधे गृह सचिव को पत्र लिखने जाने और गृह सचिव का इस विषय पर सीधे आदेश देने को उन्होंने नियम विरूद्ध बताया है. आगे पत्र में लिखा गया है कि किसी अभियंता की नियुक्ति या सेवा विस्तार झारखण्ड पुलिस भवन निर्माण निगम की बोर्ड द्वारा ही किये जाने का नियम है वो भी विज्ञापन निकालकर लेकिन इसमें न तो विज्ञापन निकाला गया और न ही नियमों का अनुपालन किया गया.

Also Read: Jharkhand: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राजभवन का घेराव, मोदी और अदाणी पर जमकर बरसे राजेश ठाकुर

इस मामले की गंभीर जांच कराने की मांग

आगे उन्होंने इस मामले की गंभीर जांच कराने की मांग की है और कहा कि जांच से कई चीजों पर से पर्दा हट जाएगा. विशाल चौधरी की कम्पनी रोलेक्स सोलुशन को ग़लत तरीक़े एवं फर्जी कागजातों के आधार पर सुरेश ठाकुर ने भवन निर्माण निगम में कई काम दिये जाने का भी पत्र में दावा किया गया है. साथ ही पत्र में इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है और राजीव अरुण एक्का को पद से हटकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें