Political news : हेमंत सरकार बकाये का हौवा खड़ा कर विफलताओं को छिपाने की कर रही कोशिश : बाबूलाल

1.36 करोड़ के दावे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना. कहा : झारखंड के भ्रष्टाचार से भरे इतिहास को देखते हुए जनता सबकुछ जानना चाहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:18 PM
an image

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि झारखंड के 1.36 लाख करोड़ कोयला रॉयल्टी के दावे पर जनता को सच्चाई जानने का हक है. उन्होंने कहा कि बकाया का हौवा खड़ा कर कहीं राज्य सरकार जानबूझकर आगे मंईयां सम्मान योजना की राशि देने में विफलता के दोषारोपण की भूमिका तो तैयार नहीं कर रही है? श्री मरांडी ने कहा कि सरकार बताये कि यह बकाया किस-किस साल का है और किस किस योजना/परियोजना का है? 1.36 लाख करोड़ की राशि का आधार क्या है? यूपीए शासनकाल और शिबू सोरेन के कोयला मंत्री रहते हुए कितनी राशि वसूली गयी थी. इस मामले में पारदर्शिता क्यों नहीं है? झारखंड के भ्रष्टाचार से भरे इतिहास को देखते हुए जनता सबकुछ जानना चाहती है. सही दस्तावेज और तथ्यों को पारदर्शिता के साथ सामने रखें, तब बात करें. कहा : झारखंड और झारखंडियों के हर अधिकार के लिए भाजपा खड़ी है. जहां भी जरूरत होगी वे सरकार के साथ खड़े होंगे. लेकिन, झूठे आंकड़े और फर्जी दावे बर्दाश्त नहीं करेंगे. सच्चाई पर चलियेगा, तो हम हमेशा सहयोग के लिए तैयार हैं. श्री मरांडी ने कहा कि झूठी राजनीति छोड़ कर झारखंड के असली मुद्दों पर ध्यान देना राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version