14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल ने सीबीआइ को लिखा पत्र, कहा – कोयले के अवैध कारोबारियों व कुछ राजनीतिज्ञों के जुड़े हैं तार

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीबीआइ द्वारा जब्त कोयले की हो रही चोरी को लेकर सीबीआइ के निदेशक को पत्र लिखा है और इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

रांची/गिरिडीह : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीबीआइ द्वारा जब्त कोयले की हो रही चोरी को लेकर सीबीआइ के निदेशक को पत्र लिखा है और इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि कोल ब्लॉक आवंटन जैसे बहुचर्चित घोटाला से मामला जुड़ा होने के कारण इसमें बड़े स्तर पर खेल किये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसमें कोयला के अवैध कारोबारियों व कुछ स्थानीय राजनीतिज्ञों के नापाक गठजोड़ के तार आपस में जुड़े रहने की चर्चा है.

जांच के उपरांत सारी सच्चाई स्वत: सामने आ जायेगी. बता दें कि गिरिडीह के टिकोडीह में स्थित ब्रह्मडीहा ओपेनकास्ट माइंस को सीबीआइ ने 2015 में ही जब्त किया था. यह माइंस केस्ट्रोन माइंनिंग को आवंटित की गयी थी. सीबीआइ ने जब्त किये गये लगभग 16 हजार टन कोयले के इस डंप की निगरानी का जिम्मा वहां पर तैनात सुरक्षा गार्डों को दिया था.

फर्जी कागजात दिखाकर कोयले का हुआ उठाव : फर्जी कागजात के सहारे कोयला उठाव करने की बात सामने आ रही है. पत्र में उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन अवधि से ठीक पूर्व फरवरी माह में धनबाद के एक कथित कंपनी द्वारा दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा कर कई ट्रक कोयला इस माइंस से ढोया गया.

फर्जी कागजात दिखा कर कोयला उठाव का आदेश मिलने की झूठी बात बतायी गयी और दो दिनों में कई ट्रक कोयला को टपा लिया गया. लॉकडाउन अवधि के दौरान भी कोयला गायब करने व कराने का खेल बदस्तूर जारी रहा. पुलिस को सूचना के बाद भी स्टॉक से कोयला गायब होना कई सवाल खड़े करता है.

दो हजार टन कोयला गायब होना संगीन मामला : सीबीआइ को लिखे पत्र में श्री मरांडी ने कहा है कि सीबीआइ द्वारा जब्त इस कोयले में से दो हजार टन कोयला गायब होना संगीन मामला है. बहुचर्चित कोल आवंटन घोटाले की जांच की जद में यह माइंस भी है. सीबीआइ द्वारा कोलगेट घोटाले की जांच के तहत ही उक्त माइंस से 16 हजार टन कोयला पांच वर्ष पूर्व जब्त किया था. यह माइंस जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह चुंजका के निकट है. इस माइंस से लगातार कोयला गायब किया जा रहा है.

बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग : बाबूलाल मरांडी ने सीबीआइ के निदेशक के साथ-साथ भारत सरकार के प्रधानमंत्री, भारत सरकार के गृह मंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि इससे अपराध को अंजाम देनेवालों में कानून का भय स्थापित हो सकेगा.

posted by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें