17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बेबी देवी के शपथ ग्रहण से पहले क्यों नाराज होकर राजभवन से लौटे मंत्री मिथिलेश ठाकुर?

मंत्री मिथलेश ठाकुर ने इसके बाद केंद्र सरकार व राजभवन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को राजभवन में प्रवेश न करने देना लोकतंत्र पर कुठाराघात है.

दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी आज सोमवार को झारखंड सरकार के 11वें मंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपीनियता की शपथ दिलाई. लेकिन, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आये मिथलेश ठाकुर नाराज होकर चले गये. इसकी बड़ी वजह उनके साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आये जेएमएम प्रवक्ता को राजभवन में प्रवेश करने पर रोक दिया गया.

मंत्री मिथलेश ठाकुर ने इसके बाद केंद्र सरकार व राजभवन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को राजभवन में प्रवेश न करने देना लोकतंत्र पर कुठाराघात है. इससे पहले भी अनेकों शपथ ग्रहण हुए हैं तब मैं और मेरे कार्यकर्ता समेत विपक्ष के हजारों लोग शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेते थे तथा राजभवन में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनते थे.

लेकिन आज तुगलकी फरमान जारी किया गया है. इससे ये साफ हो गया है कि राजभवन पूरी तरह केंद्र के इशारे पर काम कर रहा है. इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि जनता सबकुछ देख रही है कि चुने हुए प्रतिनिधि को किस तरह अपमानित किया जा रहा है.

Also Read: बेबी देवी बनीं झारखंड की 11वीं मंत्री, शपथ लेने के दौरान कई बार अटकीं
सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य ने दी बेबी देवी बधाई

बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झारखंड सरकार के तमाम मंत्री विधायक शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम हेमंत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बेबी देवी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

बेबी देवी के गांव में खुशी का माहौल

बेबी देवी के मंत्री बनने की सूचना के बाद से गांव में खुशी का माहौल है. गम में डूबे परिवार में खुशियों के कुछ पल आये हैं. शपथ ग्रहण समारोह में बेबी देवी के साथ उनकी बेटी रीना देवी, भतीजा दिवाकर महतो सहित अन्य परिजन भी आए थे. समारोह में शामिल होने के लिए बेबी देवी के बेटे अखिलेश महतो उर्फ राजू भी रविवार की सुबह हैदराबाद से रांची पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें