बच्चू यादव का भांजा है करोड़ों का मालिक, लेकिन ईडी की पूछताछ में खुद को बताया गरीब

अवैध खनन मामले में आगे की जांच के दौरान इडी ने कोलकाता के व्यापारी श्यामल सरकार का भी बयान दर्ज किया. श्यामल ‘कृष्णा शिपिंग लॉजिस्टिक’ का मालिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2023 10:15 AM

रांची: बच्चू यादव का भांजा गोरा संजय करोड़ों का मालिक है. लेकिन, पूछताछ में वह खुद को गरीब बताता रहा. इडी द्वारा जारी किये गये समन के आलोक में वह 27 सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर हुआ. अवैध खनन की जांच के दौरान इडी को जानकारी मिली थी कि बच्चू यादव ने अपने भांजों के नाम पर संपत्ति में निवेश किया है. इस सूचना के आलोक में इडी ने बच्चू के दोनों भांजों को बुला कर पूछताछ की. गोरा संजय पूछताछ के दौरान खुद को गरीब बताता रहा. उनसे बच्चू यादव के साथ किसी तरह का व्यापारिक संबंध होने से भी इनकार किया. हालांकि, इडी ने जांच में पाया कि गोरा संजय ‘बलराम स्टोन वर्क्स’ नामक कंपनी का मालिक है.

Also Read: 15 लाख की ठगी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने देवघर के तीन गांवों में छापेमारी कर 2 को किया गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

श्यामल से भी पूछताछ

अवैध खनन मामले में आगे की जांच के दौरान इडी ने कोलकाता के व्यापारी श्यामल सरकार का भी बयान दर्ज किया. श्यामल ‘कृष्णा शिपिंग लॉजिस्टिक’ का मालिक है. उसने अपना पानी जहाज ‘नव यातायात समिति’ को किराये पर दिया था. इस समिति पर बच्चू सहित अन्य का कब्जा है. श्यामल से जहाज किराये पर लेने के बाद इसका गलत इस्तेमाल किया गया और इससे अवैध खनन कर निकाले गये स्टोन चिप्स को राज्य से बाहर भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version